Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला एक्ट्रेस का एक्स बॉयफ्रैंड राहुल नवलानी गिरफ्तार, पत्नी की तलाश जारी

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मालमे में एक नया मोड़ सामने आया है. आरोपी राहुल नवलानी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पर उनकी पत्नी दिशा अभी भी फरार है और पुलिस खोजने में जुटी हुई है.

वैशाली (Photo Credits: Instagram)

Vaishali Takkar Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मालमे में एक नया मोड़ सामने आया है. आरोपी राहुल नवलानी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पर उनकी पत्नी दिशा अभी भी फरार है और पुलिस खोजने में जुटी हुई है. इस मामले में राहुल के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. राहुल, वैशाली का पड़ोसी और एक्स बॉयफ्रैंड है. वैशाली के नोट में राहुल और दिशा का नाम था, जिसमें मेंशन था कि इन दोनों ने एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाया था. Bigg Boss 16: Ali Fazal ने Sajid Khan को 'बिग बॉस 16' से हटाने की उठाई मांग, शेयर किया जलता हुआ पोस्टर

पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी ने वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में राहुल नवलानी की गिरफ्तारी की खबर को पुख्ता किया है. पेशे से व्यापारी राहुल इंदौर से गिरफ्तार हुआ है. राहुल और उसकी पत्नी दिशा पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस के हाथ वैशाली का सुसाइड नोट भी लगा है.

 

29 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस वैशाली ने रविवार को इंदौर शहर स्थित अपने घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया था. इस मामले में दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया.  ये आरोपी वैशाली के पड़ोसी दंपति राहुल नवलानी और पत्नी दिशा हैं. जिसमें राहुल नवलानी की गिरफ्तारी हो चुकी है और दिशा की तलाश अभी भी जारी है.

Share Now

\