UP Govt Jobs 2024: यूपी पुलिस में निकली SI और ASI की बंपर भर्ती, इस डेट से शुरू होगा आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरियों की बहार आई है. हाल ही में कॉन्स्टेबल के 60000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के बाद अब राज्य में सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

UP Police | PTI

UP Govt Jobs 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरियों की बहार आई है. हाल ही में कॉन्स्टेबल के 60000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के बाद अब राज्य में सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 921 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. आप भर्ती से जुड़ी अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. UP Police Constable Recruitment 2023: योगी सरकार का युवाओं को तोहफा, यूपी पुलिस भर्ती की आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तक फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा.

ऐसे करें अप्लाई

योग्यता

सब इंस्पेक्टर (Confidential) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Clerk) के लिए ग्रेजुएशन, टाइपिंग और कंप्यूटर में ओ लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Accounts) के लिए कॉमर्स में ग्रेजुएशन, टाइपिंग और कंप्यूटर में ओ लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

आवेदन फीस

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी समेत सभी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 400 रुपए जमा करने होंगे. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.

Share Now

\