एलन मस्क ने सोमवार को संकेत दिया कि एक ट्वीट की अधिकतम लंबाई 280 अक्षर से बढ़ाकर 1,000 कैरेक्टर तक की जा सकती है. एक यूजर ने ट्वीटकर इसका सुझाव दिया था, जिसके बाद मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि ये काम हमारी लिस्ट में है. हम इसपर काम कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि, एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, “कंपनियों के लिए गोल्ड चेक, सरकारों के लिए ग्रे चेक, सेलिब्रिटी या अन्य व्यक्तियों के लिए नीला चेक होगा.
ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीन 8 डॉलर देने वाले यूजर्स को और सुविधाएं मिलेंगी. इनमें यूजर्स को रिप्लाई और सर्चिंग में प्राथमिकता दी जाएगी. यूजर्स को ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्l">Malaika Arora ने स्पोर्ट्स ब्रा में दिखाया बेहद सेक्सी और स्लिम अवतार, Hot Photos हुई Viral