Aadhar पर बढ़ रहा भरोसा, नवंबर में आधार आधारित e-KYC पर लेनदेन 22 प्रतिशत बढ़कर 28.75 करोड़ पहुंचा
ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350 करोड़ से अधिक हो गई है. बयान के अनुसार, नवंबर महीने में आधार सत्यापित लेनदेन में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और यह 195.39 करोड़ रहा.
Aadhaar Card e-KYC: आधार आधारित ई-केवाईसी लेनदेन नवंबर में मासिक आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 28.75 करोड़ तक पहुंच गया. एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को कहा गया कि ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350 करोड़ से अधिक हो गई है. बयान के अनुसार, नवंबर महीने में आधार सत्यापित लेनदेन में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और यह 195.39 करोड़ रहा. Aadhaar-Voter ID Linking: क्या आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करना अनिवार्य है? जानें केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने क्या कहा है
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘देशभर में निवासियों द्वारा आधार के उपयोग में लगातार प्रगति देखी जा रही है. अकेले नवंबर में आधार का उपयोग करके 28.75 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन किए गए. यह इससे पिछले महीने की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है. नवंबर, 2022 के अंत तक ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350.24 करोड़ हो गई.’’
बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं का बड़ा योगदान
आपको बता दें कि इस बढ़त के पीछे बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं का भी बहुत बड़ा योगदान है. इन सेवाओं के जरिए एक पारदर्शी और बेहतर ग्राहक अनुभव किया जा सका है जिससे इस ई-केवाईसी लेनदेन में बढ़त देखने को मिली है.
ई-केवाईसी हुआ आसान
आधार आधारित ई-केवाईसी लेनदेन ग्राहकों को लिए काफी सुविधाजनक साबित हुई है. इससे प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में काफी मदद मिल रही है. आधार ई-केवाईसी कराने के लिए एक अलग प्रक्रिया होती है, जिसमे आधार धारक को खुद जाकर वेरिफिकेशन कराना होता है. सबसे पहले आधार कार्ड होल्डर्स से स्पष्ट सहमति ली जाती है, इसके बाद ही उन्हें यह सेवा दी जाती है. ऐसे में इस लेनदेन के जरिए टेलीकॉम ऑपरेटरों और फिनटेक फर्मों ने नए ग्राहकों को बहुत ही आसानी से जोड़ा है. आज के समय में ई-केवाईसी का प्रयोग टेलीकॉम, फिनटेक और बैंकों की ओर से नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर किया जा रहा है.