Maharashtra RTE Admission 2025-26: महाराष्ट्र के स्कूलों में आरटीई एडमिशन के लिए कल है आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन

महाराष्ट्र के स्कूलों में 2025-26 सत्र के लिए आरटीई (Right to Education) प्रवेश की प्रक्रिया का आवेदन का कल आखिरी दिन हैं. ऐसे में जो पैरेंट्स अपने बच्चे को महाराष्ट्र के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन चाहते हैं. वे RTE की वेबसाइट पर student.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

(Photo Credits Latestly)

Maharashtra RTE Admission 2025-26: महाराष्ट्र में फ्री स्कूल एडमिशन यानी आरटीई प्रवेश के लिए आवेदन लिए आरटीई (Right to Education) प्रवेश की प्रक्रिया शुरू है. जो अभिभावक अपने बच्चों को प्रदेश के निजी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं. कल आवेदन का आखिरी तारीख हैं.  RTE की वेबसाइट पर student.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आरटीई के तहत स्कूलों में मिलता है फ्री एडमिशन

आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूल, गैर सहायता प्राप्त स्कूल स्कूल्स में 25 फीसदी सीटों पर फ्री एडमिशन मिलता है और पैरेंट्स को पाने बच्चे के शिक्षा के लिए फीस नहीं देने होते हैं.

इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 27 जनवरी थी.

RTE के तहत आवेदन की 14 जनवरी से शुरू हैं. आवेदन के बाद अंतिम तारीख 27 जनवरी थी. लेकिन आवेदन कम आने की वजह से सरकार ने आवेदन की तारीख एक हफ्ते बढ़ाकर 2 फरवरी को कर दी.

आरटीई 25% प्रवेश पोर्टल पर आवेदन कैसे करें

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:

2. ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें:

3. नई पंजीकरण पर क्लिक करें:

4. यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करें:

5. आवेदन पत्र भरें:

6. PDF का प्रिंट आउट लें:

आवश्यक दस्तावेज:

कक्षा 1 से 8वीं तक मुफ्त शिक्षा

RTE अधिनियम के तहत अब बच्चों को कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत, जब बच्चों को स्कूल में एडमिशन मिल जाता है, तो वे बिना किसी शुल्क के 8वीं कक्षा तक पढ़ाई कर सकते हैं। इस दौरान स्कूल द्वारा किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी, क्योंकि फीस का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है.

जानें सीटों की संख्या?

सरकार द्वारा आरटीई महाराष्ट्र पोर्टल पर दी गई जानकारी के दाखिला लेने वाले स्कूलों की संख्या 8,849 है, जिन्होंने रजिस्टर किया है. इन स्कूलों में कुल आरटीई सीटों की संख्या 2025 में 1,08,961 है.

आवेदन के बाद जारी होगी लॉटरी

आवेदन प्रक्रिया के बाद सभी फार्म की गहन जांच की जाएगी, और इसके बाद लॉटरी का आयोजन किया जाएगा. लॉटरी में जिन बच्चों का नाम चुना जाएगा, उन्हें निर्धारित स्कूल में दाखिला मिलेगा. दाखिला पाने के बाद, माता-पिता को आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होंगे, और बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित होगा.

Share Now

\