आज से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जानिए कैसे होगा आपकी जेब पर असर?
2021 का आखिरी महीना अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आया है. इस महीने कुछ बदलाव होंगे, जिससे आपकी जेब पर बोझ बढ़ सकता है. एक तरफ जहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने यूजर्स को झटका देने वाला है, वहीं दूसरी तरफ एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है...
2021 का आखिरी महीना अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आया है. इस महीने कुछ बदलाव होंगे, जिससे आपकी जेब पर बोझ बढ़ सकता है. एक तरफ जहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने यूजर्स को झटका देने वाला है, वहीं दूसरी तरफ एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है. हर नए महीने के साथ कुछ नए नियम भी लागू होते हैं. हम बता रहे हैं कि इस बार लोगों की जेब पर क्या असर पड़ने वाला है. यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज, सैलरी में होगी भारी बढ़ोतरी
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग महंगा
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह महीना खर्चों में इजाफा करने वाला रहेगा. दरअसल, 1 दिसंबर से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदारी करना महंगा होने जा रहा है. फिलहाल एसबीआई कार्ड्स पर सिर्फ ब्याज लगता है. लेकिन अब से प्रोसेसिंग फीस भी ली जाएगी. इससे एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ज्यादा चार्ज देना होगा. नए नियम के तहत, क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने के बाद, आपको ईएमआई विकल्प के तहत भुगतान करने के लिए प्रत्येक खरीदार पर अलग से 99 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. यह प्रोसेसिंग चार्ज होगा. सबसे पहले एसबीआई ने इसकी शुरुआत की है.
गैस सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव
गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को कमर्शियल और एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं. एलपीजी की कीमतों की समीक्षा के बाद कंपनियां महीने की शुरुआत में इनमें बदलाव करती हैं. बता दें कि समीक्षा के बाद संभावना है कि सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी. ऐसे में आम जनता भी बेसब्री से डेट का इंतजार करती है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत जस की तस बनी रहती है.
महंगा होगा होम लोन, खत्म होगी छूट
अपने घर के सपने को साकार करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है, जो एलआईसी हाउसिंग से होम लोन लेकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं. 30 नवंबर के बाद यह घर लोगों के लिए महंगा हो जाएगा. दरअसल, ज्यादातर बैंकों ने त्योहारी सीजन के दौरान होम लोन पर ऑफर्स की पेशकश की थी. ऑफर में कम ब्याज दर और शून्य प्रोसेसिंग शुल्क जैसे लाभ शामिल हैं. शामिल फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का ऑफर 30 नवंबर को खत्म हो चुका है. हालांकि कई बैंकों का यह ऑफर 31 दिसंबर तक जारी रहेगा.
आधार को UAN से लिंक नहीं करने पर नुकसान
UAN खाते को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. इस संबंध में आई खबरों की मानें तो इसे बढ़ाकर 30 दिसम्बर कर दिया गया है, जिसके आगे बढ़ने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में जल्द ही अपने UAN को आधार से लिंक करें, नहीं तो आपके पीएफ खाते में पैसा रुक सकता है.