7th Pay Commission: नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज, सैलरी में होगी भारी बढ़ोतरी
रुपया (Photo Credits: PTI)

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है! केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को नए साल पर एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकार ने इसी महीने दीवाली बोनस के साथ महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) और टीए (TA) को बढ़ाया था. अब सरकार एक और भत्ते को बढ़ाने वाली है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहतभरी खबर, सरकार ने बदल दिया पेंशन से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होगी इस बात की टेंशन.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार नए साल पर कर्मचारियों को मिलने वाले हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को बढ़ा सकती है. ऐसा होने से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी हो जाएगी. केंद्र सरकार लाखों कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है. इस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्मचारियों को इसका फायदा जनवरी महीने से मिल सकता है.

एचआरए में वृद्धि के लिए, भारतीय रेलवे तकनीकी पर्यवेक्षक संघ (IRTSA) और नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमेन (NFIR) द्वारा अनुरोध किया गया था. बता दें कि केंद्र सरकार कर्मचारियों को उस शहर के अनुसार HRA प्रदान करती है, जिसमें वे तैनात हैं.

हाउस रेंट अलाउंस (HRA) अलग-अलग शहर के अनुसार अलग-अलग है. इसके लिए शहरों को X, Y और Z कैटेगरी में बांटा गया है. यदि HRA बढ़ता है तो X कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को अब 5400 रुपये महीने से ज्‍यादा HRA मिलेगा. वहीं, Y श्रेणी वाले को 3600 रुपये महीना और फिर Z श्रेणी वाले को 1800 रुपये महीने की दर से HRA मिलेगा.

X कैटेगरी में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर आते हैं. इन शहरों के कर्मचारियों को 27 फीसदी HRA मिलेगा. वहीं Y कैटेगरी के शहरों में 18 फीसदी होगा और Z कैटेगरी में 9 फीसदी दिया जाएगा.