Sukanya Samriddhi Yojana: अगर सुकन्या समृद्धि खाते को करना चाहते हैं दुसरे बैंक में ट्रांसफर तो चिंता की कोई बात नहीं, ऐसे करें अकाउंट को आसानी से शिफ्ट
बेटियों के माता-पिता अपनी लाड़ली का भविष्य बेहतर रहे और उसकी पढाई सहित शादी में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए इसे ध्यान में रखकर सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे इन्वेस्ट करते हैं. एसएसवाई (Sukanya Samriddhi Yojana) बेटियों के लिए सबसे बेस्ट सेविंग्स स्कीम है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. इसके साथ ही 21 साल के होने पर सुकन्या समृद्धि योजना में भरा गया पैसा मैच्योर हो जाता है.
नई दिल्ली, 13 जनवरी 2021. बेटियों के माता-पिता अपनी लाड़ली का भविष्य बेहतर रहे और उसकी पढाई सहित शादी में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए इसे ध्यान में रखकर सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे इन्वेस्ट करते हैं. एसएसवाई (Sukanya Samriddhi Yojana) बेटियों के लिए सबसे बेस्ट सेविंग्स स्कीम है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. इसके साथ ही 21 साल के होने पर सुकन्या समृद्धि योजना में भरा गया पैसा मैच्योर हो जाता है. लेकिन कुछ मामलो में किसी न किसी वजह से अकाउंट को दुसरे जगह ट्रांसफर करने की आवश्यकता पेरेंट्स को होती है. ऐसे में आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
बता दें कि अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को एक बैंक या पोस्ट ऑफिस से दुसरे जगह ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह प्रोसेस बहुत ही आसान है. इस दौरान आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. यह प्रक्रिया एकदम पीपीएफ की तरह ही है. सुकन्या समृद्धि योजना को पोस्ट ऑफिस से किसी भी बैंक में आप ट्रांसफर कर सकते हैं. सुकन्या के खाते को आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में भी जारी रख सकते हैं. इस खाते को पोस्ट ऑफिस के एक ब्रांच से दुसरे ब्रांच में आप ट्रांसफर कर सकते हैं. यह भी पढ़ें-Sukanya Samriddhi Yojana: पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना का खाता अगर बंद हो गया है तो चिंता की कोई बात नहीं, ऐसे दोबारा करें शुरू
वहीं सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को पोस्ट ऑफिस ब्रांच से दुसरे बैंक के ब्रांच में ट्रांसफर करने का भी विकल्प ग्राहकों के पास मौजूद है. इसके साथ ही एक बैंक से दुसरे बैंक के ब्रांच में भी सुकन्या के अकाउंट को ट्रांसफर किया जा सकता है. जबकि एक बैंक ब्रांच से दुसरे पोस्ट ऑफिस ब्रांच में भी सुकन्या के खाते को ट्रांसफर किया जा सकता है.