क्या बंद होने वाले हैं देश के ये बड़े 9 कमर्शियल बैंक? जानिए वायरल हो रही खबर की सच्चाई
आरबीआई ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ये पूरी तरह से अफवाह है. आरबीआई ने कहा कि बैंकों को बंद करने के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही रिपोर्ट झूठी है.
सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से कॉमर्शियल बैंकों (Commercial Bank) को बंद करने की खबरें चल रही हैं. वायरल हो रही इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि 9 कमर्शियल बंद होने वाले हैं. इन अफवाहों का अब खुद केंद्रीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने खंडन किया है. आरबीआई ने कहा कि बैंकों को बंद करने के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही रिपोर्ट झूठी है. आरबीआई ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ये पूरी तरह से अफवाह है और ग्राहकों के पैसे बैंकों खातों में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आरबीआई ने कहा कुछ सरकारी बैंकों के विलय और पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद यह अफवाह फैलाई जा रही थी.
आरबीआई ने बुधवार को साफ किया कि ये सिर्फ अफवाह है. देश में किसी भी कॉमर्शियल बैंक (Commercial Bank) बंद नहीं किया जा रहा है. इन अफवाहों पर ग्राहकों को ध्यान नहीं देना चाहिए. उनके पैसे बैंकों खातों में पूरी तरह से सरक्षित है. वित्त सचिव, राजीव कुमार ने भी वायरल हो रही इन खबरों को झूठा बताया.
यह भी पढ़ें- Bank Strike: आम जनता के लिए राहत भरी खबर, 26 और 27 सितंबर को होने वाली बैंकों की हड़ताल टली.
RBI ने किया वायरल खबरों का खंडन-
अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने इस वायरल खबर की एक तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट किया सरकार किसी भी बैंक को बंद नहीं करने जा रही है. न ही इसका सवाल उठता है. सरकार बैंकों में रिफॉर्म कर और इनमें पैसा डालकर ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधाओं का इंतजाम कर रही है.
वायरल हो रही खबरें झूठी-
दरअसल सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सएप तक खबर वायरल हो रही है कि 9 सरकारी बैंक बंद होने वाले है. अगर किसी का पैसा इन बैंकों में जमा है तो तुरंत निकाल लें. इतना ही नहीं साथ में उन 9 बैंकों का नाम भी बताया गया है. वायरल खबर के अनुसार इनमें कॉर्पोरेशन बैंक, IDBI बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आंध्रा बैंक, इंडियन ओवसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक और युनाइटेड बैंक है. बीते मंगलवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई के बाद इस अफवाह ने जोर पकड़ लिया.