SBI vs HDFC Bank vs ICICI Bank: सीनियर सिटीजन के लिए किस बैंक की स्कीम है बेहतर, जानें किसमें होगा फायदा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

सीनियर सिटीजन फिक्स डिपॉजिट (FD) को निवेश का सबसे अच्छा जरिया मानते हैं. वरिष्ठ नागरिकों की एफडी में इसी दिलचस्पी को देखते हुए लगभग कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर अच्छी स्कीम पेश की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक वरिष्ट नागरिकों को FD पर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. एसबीआई (SBI) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special Fixed Deposit Scheme) में निवेश करने की अंतिम तारीख को 31 मार्च, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.

अलग-अलग बैंक अपनी स्पेशल FD स्कीम पर अलग-अलग रिटर्न दे रहे हैं. इसलिए, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि वे अपने एफडी डिपॉजिट पर कितना कमाएंगे और किस बैंक की स्कीम उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है. Sukanya Samriddhi Yojana: अगर सुकन्या समृद्धि खाते को करना चाहते हैं दुसरे बैंक में ट्रांसफर तो चिंता की कोई बात नहीं, ऐसे करें अकाउंट को आसानी से शिफ्ट.

SBI स्पेशल FD स्कीम:

SBI आम खाताधारकों को पांच साल की FD पर 5.40 प्रतिशत ब्याज दर देता है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक की स्पेशल FD स्कीम के तहत 6.20 प्रतिशत ब्याज देता है. इसके अलावा SBI ने सीनियर सिटीजंस को 30 बेसिस प्वाइंट अधिक इंटरेस्ट देने का वादा किया है. यदि कोई वरिष्ठ नागरिकSBI के स्पेशल FD स्कीम खोलता है, तो उसे 0.80 प्रतिशत अतिरिक्त रिटर्न मिलेगा, जबकि किसी की एफडी पर वार्षिक रिटर्न 6.20 प्रतिशत (5.40 + 0.50 + 0.30) होगा.

HDFC Bank की स्पेशल स्कीम:

एचडीएफसी बैंक स्पेशल FD स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों अतिरिक्त 75 बीपीएस वार्षिक रिटर्न दे रहा है. एचडीएफसी बैंक 5 साल के कार्यकाल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिटि्स पर 0.75 फीसदी अधिक ब्याज दर दे रहा है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक के सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25 फीसदी होगी.

ICICI बैंक स्पेशल FD स्कीम:

ICICI बैंक 5 साल के कार्यकाल के लिए एफडी पर 5.5 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है. बैंक ने उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए 80 बीपीएस अतिरिक्त वार्षिक रिटर्न की पेशकश की है जो आईसीआईसीआई बैंक की सीनियर सिटिजन स्पेशल एफडी स्कीम के तहत एफडी खाता खोलते हैं. बैंक इस स्कीम में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6.30 प्रतिशत (5.50 + 0.80) ब्याज दे रहा है.

सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक को एचडीएफसी बैंक या एसबीआई की तुलना में आईसीआईसीआई बैंक से अधिक रिटर्न प्राप्त होगा.