नोएडा: सड़क पर चोटिल अवस्था में मिले चीनी नागरिक अस्पताल में भर्ती, इलाज के दौरान तोड़ा दम

नोएडा में सेक्टर 39 थानाक्षेत्र के सेक्टर 105 के पास 30 अगस्त की रात को सड़क पर चोटिल अवस्था में पुलिस को मिले चीनी नागरिक की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

लखनऊ: नोएडा में सेक्टर 39 (Noida Sector 39) थानाक्षेत्र के सेक्टर 105 के पास 30 अगस्त की रात को सड़क पर चोटिल अवस्था में पुलिस को मिले चीनी नागरिक की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.थाना क्षेत्र 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक (Niraj Malik) ने बताया कि 30 अगस्त की रात को सेक्टर 105 के पास चीनी नागरिक जॉग लिसू उर्फ एरिक नोएडा एक्सप्रेसवे पर लहूलुहान अवस्था में पुलिस को मिले। पुलिस ने उन्हें नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया था. उनके पास से पुलिस ने जॉग के मोबाइल फोन से संदीप नामक व्यक्ति का नंबर निकाल कर उन्हें इस हादसे की सूचना दी. संदीप ने उन्हें यथार्थ अस्पताल से नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। फोर्टिस अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ के दौरान संदीप ने पुलिस को बताया कि जॉग नोएडा उनकी चाइनीज मोबाइल फोन के लिए बैटरी बनाने की फैक्ट्री में विजिट के लिए आए थे। घटना वाले दिन संदीप एवं चीनी नागरिक ने पार्टी की थी, चीनी नागरिक ने ज्यादा शराब पी ली थी.संदीप के साथ कार में बैठकर वह नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते सेक्टर 105 के पास से गुजर रहे थे, तभी चीनी नागरिक कार का दरवाजा खुल जाने से नीचे गिर गए थे.

मलिक ने बताया कि संदीप को जॉग के गिरने का पता नहीं चला। काफी देर बाद जब उन्हें पता चला कि जॉग कार में नहीं है तब उन्होंने उन्हें काफी ढूंढा, लेकिन वह उन्हें सड़क पर कहीं नहीं मिले, क्योंकि पुलिस ने चीनी नागरिक को अस्पताल में भर्ती करा दिया था

Share Now

\