'इस्तेमाल किए हुए कंडोम, बेड पर लड़की के बाल, मरे हुए कॉकरोच'...शख्स ने गंदगी के बहाने 63 होटलों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ठगे

चीन में एक 21 वर्षीय युवक ने 300 होटलों में से 63 को गंदगी और अस्वच्छता के लिए झूठे आरोप लगाकर ब्लैकमेल किया. युवक, जिसका सरनेम जियांग है, ने होटलों में रहने के बाद उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई और मुआवजे की मांग की.

गंदगी के बहाने ब्लैकमेल का खेल 

जियांग होटल के कमरों में मरे हुए तिलचट्टे, इस्तेमाल किए हुए कंडोम, और बाल जैसी चीजें खुद लेकर जाता था. वह बाद में इन चीजों को होटल के कमरे में रखकर दावा करता कि उसे गंदगी में ठहरने पर मजबूर किया गया. इस बहाने उसने मुफ्त ठहरने और मुआवजा पाने की चालाकी शुरू की.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने जियांग को उसकी हाल की हरकत के बाद गिरफ्तार किया. 10 महीनों के दौरान, उसने 63 होटलों को इस तरीके से ब्लैकमेल कर लगभग $5,200 (करीब ₹4.40 लाख) ऐंठ लिए. पुलिस ने बताया कि जियांग इन हरकतों से अपनी पढ़ाई के लिए पैसे जुटा रहा था.

पुलिस का बयान 

एक पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया, “जियांग होटल में छोटी-मोटी खामियां निकालता या फिर खुद की लाई गंदगी लगाकर शिकायत करता. इसके बाद ऑनलाइन बदनामी की धमकी देकर वह मुफ्त में रहने या मुआवजा मांगता था.”

शिक्षा के लिए ठगी

जियांग ने स्वीकार किया कि वह इन पैसों का इस्तेमाल कॉलेज में दाखिले और अपनी पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए करता था. पुलिस ने जियांग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.