RITES के शेयर में 7% का जबरदस्त उछाल, कंपनी को मिले दो नए कॉन्ट्रैक्ट, निवेशकों की हुई चांदी!
सरकारी कंपनी RITES का शेयर दो बड़े ऑर्डर मिलने की खबर से 7% उछल गया. कंपनी को एक ऑर्डर भारतीय रेलवे के तुमकुरु स्टेशन के रीडेवलपमेंट और दूसरा अफ्रीका में रेल इंजन सप्लाई करने के लिए मिला है. इस तेज़ी के बावजूद, कंपनी के सालाना मुनाफे और बिक्री में पिछले साल गिरावट दर्ज की गई थी.
RITES Share Price Today: आज यानी 2 जुलाई को RITES कंपनी के शेयरों में ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में 7% से ज़्यादा उछल गया. इस तेज़ी की वजह यह है कि कंपनी को एक के बाद एक दो बड़े ऑर्डर मिले हैं.
क्या हैं नए ऑर्डर?
- रेलवे स्टेशन का कायाकल्प: RITES और आर्यन के ज्वाइंट वेंचर (साझेदारी) को दक्षिण पश्चिमी रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कर्नाटक के तुमकुरु रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का है. इसमें सिविल वर्क, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन के काम के साथ-साथ बिजली से जुड़ी सेवाएं भी शामिल हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने के लिए 540 दिन का समय तय किया गया है. इसमें RITES का हिस्सा 37.81 करोड़ रुपये का है (जीएसटी अलग से).
- अफ्रीका भेजेगी रेल इंजन: दूसरा ऑर्डर अफ्रीकन रेल कंपनी से मिला है. इसके तहत RITES को दो पुराने ALCO लोकोमोटिव (रेल इंजन) को पूरी तरह से ठीक करके सप्लाई करना है. इन इंजनों का इस्तेमाल ज़िम्बाब्वे, मोज़ाम्बिक और बोत्सवाना में किया जाएगा. यह कॉन्ट्रैक्ट नौ महीने का है और इसकी कुल कीमत 3.6 मिलियन डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) है.
शेयर की चाल कैसी रही?
- आज दिन में RITES का शेयर NSE पर ₹299.80 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
- यह शेयर अपने 52-हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर से करीब 25% नीचे है, लेकिन इसी साल मार्च में बने 52-हफ्ते के सबसे निचले स्तर से 56% ऊपर कारोबार कर रहा है.
- पिछले एक साल में शेयर 13% से ज़्यादा टूटा है, लेकिन 2025 में अब तक यह सिर्फ 3% बढ़ा है. वहीं, पिछले एक महीने में शेयर ने 8% की तेज़ी दिखाई है.
बाज़ार में कैसा रहा कारोबार?
NSE के आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह 11:04 बजे तक RITES के 1.86 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जिनकी कुल कीमत ₹550.30 करोड़ थी. कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन (बाज़ार मूल्य) ₹14,249.9 करोड़ दर्ज किया गया.
कंपनी के वित्तीय नतीजे
- तिमाही नतीजे: मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5% से बढ़कर ₹132.71 करोड़ हो गया. हालांकि, इसी तिमाही में कंपनी की बिक्री 4% से ज़्यादा घटकर ₹615.43 करोड़ रह गई.
- सालाना नतीजे: पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15.5% घटकर ₹384.80 करोड़ रहा. वहीं, पूरे साल की बिक्री भी करीब 10% घटकर ₹2217.81 करोड़ रही.
Tags
संबंधित खबरें
RITES Share Price: RITES लिमिटेड के शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल, ₹5 डिविडेंड और बोनस का महत्व समझें
Stock Market Record High: पहली बार निफ्टी 25000 पार, ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स, निवेशकों में खुशी की लहर
Nagpur Leopard Attack: नागपुर के पारडी इलाके में तेंदुए की दहशत, रिहायशी क्षेत्र में घुसकर 7 लोगों पर किया हमला, कई घायल (Watch Video)
Majhi Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहन योजना की E-KYC की ये हैं लास्ट डेट, जल्द करें प्रक्रिया पूरी, नहीं तो रुक सकती हैं क़िस्त
\