सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है कैश की किल्लत! अभी से कर लें तैयारी
एटीएम (Photo Credit: IANS)

मुंबई: अगर आप नौकरी पेशा है और हर महीने सैलरी आने के बाद पैसे निकालने के लिए एटीएम जाते है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही काम की साबित हो सकती है. दरअसल सितंबर महीने का पहला सप्ताह आम जनता के लिए मुसीबत भरा हो सकता है. अगले महीने सितंबर में आपको पैसों की दिक्कत हो सकती है क्योकि जहां 2 सितंबर को रविवार की छुट्टी है तो वहीं 3 सितंबर को श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की छुट्टी. जबकि 4 और 5 सितंबर को रिजर्व बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं.

बैंको के अधिकारियों और कर्मचारी यूनियन के संयुक्त मंच ने सोमवार को कहा कि उसके सदस्य पेंशन से संबंधित लंबे समय से चली आ रही अपनी मांगों को लेकर 4 और 5 सितंबर को सामूहिक रुप से अवकाश लेंगे. इस बंद का असर ये होगा कि लोगों के पास कैश की किल्लत हो सकती है.

ऑल इंडिया रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अगले माह की 4-5 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी और कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारी तथा अधिकारी अपनी पेंशन संबंधी मांगों को लेकर 2008 से संघर्षरत है, जिसमें मुख्य मुद्दा पेंशन अपडेशन तथा पेंशन ऑप्शन को पुन: देना है. केंद्र इस मुद्दे पर नकारात्मक रुख अपनाये हुए है.

हड़ताल के दौरान सेंट्रल बैंक किसी भी बैंक को करेंसी की सप्लाई नहीं करेगा. इसके साथ ही किसी तरह का भुगतान भी नहीं किया जाएगा. जिस वजह से एटीएम में भी पैसे नहीं डाले जा सकेंगे. इसके अलावा बैंकों से पैसे नहीं निकाले जा सकेंगे.

हालांकि, बैंकों का दावा है किस इस दौरान लोगों को कैश की समस्या नहीं होगी लेकिन हकीकत तो आनेवाले समय में ही पता चल जाएगी. इसलिए अगर आपको इस दौरान दिक्कतों से बचना है तो पैसों की निकासी अभी ही कर लें. गौरतलब हो कि जब भी कभी बैंको की ढेरों छुट्टी एक साथ आती है तो एटीएम में मशीन में जरूरी कैश डाले जाते है. ताकि आम जनता को किसी भी तरह की कैश की दिक्कत न हो.