RRB Recruitment 2018: इंतजार खत्म, रेलवे ने बताई 90 हजार पदों पर होनेवाली परीक्षा की तारीख

भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत रखनेवाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे ने 90 हजार पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा की संभावित तारीख घोषित कर दी है. रेलवे ने घोषणा की है कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए पहले चरण का ऑनलाइन एग्जाम इस वर्ष अगस्त या सितंबर महीने में आयोजित होगा.

भारतीय रेलवे (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत रखनेवाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे ने 90 हजार पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा की संभावित तारीख घोषित कर दी है. रेलवे ने घोषणा की है कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए पहले चरण का ऑनलाइन एग्जाम इस वर्ष अगस्त या सितंबर महीने में आयोजित होगा.

ज्ञात हो की इससे पहले रेलवे ने नोटिफिकेशन में कहा था कि यह परीक्षा अप्रैल या मई महीने में हो सकती है. लेकिन बंपर आवेदन मिलने के कारण रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने परीक्षा का कार्यक्रम आगे बढ़ाया दिया. रेलवे को करीब एक लाख नौकरियों के लिए 2.12 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन मिले थे.

रेलवे में फिलहाल 13.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं और यह सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता है. रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लिए लगभग एक लाख आवेदन आमंत्रित किए थे. सभी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च थी.

गौरतलब है कि मंत्रालय ने अधिक से अधिक लोगों के इस बंपर भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्गो के लिए ऊपरी आयु सीमा में दो वर्षो की छूट दी थी. हाल ही में रेलवे ने एक नोटिस जारी कर कहा था कि आवेदन पत्रों की छंटनी का काम जारी है जो कि जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षा देने के योग्य व वैध उम्मीदवारों की सूची भी निकली जाएगी.

आरआरबी ने इस वर्ष फरवरी महीने में असिस्टेंट लोको पायलट, सहायक स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ), गैंगमैन, ट्रैकमैन और प्वांइटमैन आदि पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले थे.

Share Now

\