लोकसभा में हंगामे पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सवालों के जवाब नहीं होने की वजह से सत्तापक्ष ने किया बवाल
राहुल गांधी ने कहा, वायनाड में मेडिकल कॉलेज ने होने का मुद्दा था, जिसे मैं उठाना चाहता था. लेकिन पीएम के पास मेरे सवालों का जवाब नहीं था. इसलिए संसद में मुझे बोलने नहीं दिया गया.
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में धक्कामुक्की को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी पार्टी के सांसद मनिकम टैगोर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर वेल में जरूर गए. कैमरा देख सकते हैं. उनके उपर उल्टा हमला हुआ. राहुल ने केंद्रीय हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मेरे सवाल का जवाब देने की बजाय दूसरी बात कर रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने वायनाड में मेडिकल कॉलेज पर जवाब देने की बजाय बीजेपी वह बात करने लगी जो मैने बाहर बोला था.
राहुल गांधी ने कहा, वायनाड में मेडिकल कॉलेज ने होने का मुद्दा था, जिसे मैं उठाना चाहता था. लेकिन पीएम के पास मेरे सवालों का जवाब नहीं था. इसलिए संसद में मुझे बोलने नहीं दिया गया. राहुल गांधी ने कहा, हर्षवर्धन को दूसरा मुद्दा उठाने का निर्देश था. प्रधानमंत्री दूसरे मुद्दों की बात करते रहते हैं. प्रधानमंत्री रोजगार देने में नाकाम रहे हैं, वे बेरोजगारी के बारे में कभी बात नहीं करते.
राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला-
राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव नहीं करते हैं. संसद के बाहर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘आम तौर पर एक प्रधानमंत्री का विशेष दर्जा होता है, एक प्रधानमंत्री खास तरीके से बर्ताव करता है, उनका एक विशेष कद होता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री में ये चीजें नहीं हैं. वह प्रधानमंत्री जैसा बर्ताव नहीं करते हैं.’’
दरअसल, लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवाल पर जवाब देने से पहले राहुल गांधी के डंडे वाले बयान की आलोचना शुरू कर दी. इस पर कांग्रेस के एक सदस्य हंगामा करते हुए सत्तापक्ष की पहली पंक्ति तक पहुंच गए. इसके बाद विवाद बढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की बैठक दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी.