Pune MHADA Lottery: मुंबई हो या मुंबई से बाहर, हर किसी का सपनों के घर में म्हाडा का घर खरीदने का सपना होता है। ऐसे में यदि जो लोग मुंबई से बाहर पुणे, सोलापुर, सांगली, सातारा और कोल्हापुर जिलों में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो उनका सपना साकार हो सकता है.
इतने घरों के लिए निकलेगी लॉटरी
महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने इन जिलों में विभिन्न योजनाओं के तहत 52 आवासीय फ्लैटों और 28 ऑफिस स्पेस की बिक्री के लिए लॉटरी निकालने जा रही है, जिन आवासों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है. ये संपत्तियाँ महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट रेगुलेशन, 1981 और म्हाडा अधिनियम, 1981 के अनुसार ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से बेची जाएंगी. यह भी पढ़े: Mumbai MHADA Lottery 2025: मुंबई में घर खरीदने का सुनहरा मौका! दिवाली से पहले म्हाडा निकालेगी 5,000 फ्लैट्स की लॉटरी, जानें डेट, रजिस्ट्रेशन समेत अन्य डिटेल्स
विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट:
www.eauction.mhada.gov.in
www.mhada.gov.in
योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
पात्रता मानदंड, संपत्ति विवरण, सामाजिक आरक्षण, नियम व शर्तें और आवेदन प्रक्रिया की सभी जानकारियाँ ऊपर दी गई वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं. पुणे मंडल के म्हाडा मुख्य अधिकारी राहुल साकोरे ने सभी नागरिकों से इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आग्रह किया है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की डेट
शुरुआत: 10 अप्रैल 2025 से
जो लोग इन जिलों में म्हाडा का घर खरीदना चाहते हैं, वे म्हाडा के अधिकारिक पोर्टल https://bookmyhome.mhada.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इतने फीसदी घरों के बाद होगी लॉटरी
15% सामाजिक आवास योजना और 20% समावेशी योजना के तहत लॉटरी के बाद बचे हुए फ्लैटों का आवंटन "पहले आओ, पहले पाओ" आधार पर किया जाएगा। डेवलपर्स से प्राप्त बचे हुए फ्लैटों का वितरण भी इसी आधार पर होगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का समावेश
इन घरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 नवंबर 2024 को घोषित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत महाराष्ट्र सरकार ने ‘सबके लिए आवास’ के उद्देश्य को लागू किया है.
म्हाडा पुणे इस योजना के अंतर्गत सस्ते और सुलभ घरों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर चुका है. ऐसे में जो लोग इन जिलों में घर खरीदने के इच्छुक हैं, वे रजिस्ट्रेशन करके आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.













QuickLY