नई दिल्ली: आमतौर पर देखा जाता है कि अपनी टिकट का पीएनआर स्टेटस जानने के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट IRCTC पर ही जाते हैं. या फिर '139' पर SMS या कॉल करते हैं. कई बार लोगो को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि एक बार में कई लोग irctc के जरिए अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस या पीएनआर चेक करते हैं. इसकी वजह से कई बार वेबसाइट हैंग हो जाती है.
दूसरी तरफ टिकट लेने के दौरान जब आपकी बर्थ कन्फर्म नहीं होती है तब आप कुछ समय बाद इसी पीएनआर के जरिए यह कन्फर्म करते हैं कि आपकी सीट अब कन्फर्म हुई या नहीं. यह भी पढ़े-अब आप अपने WhatsApp से ऐसे जान सकेंगे ट्रेनों का लाइव रनिंग स्टेटस
ज्ञात हो कि अब तक लोग पेटीएम के जरिए केवल अपनी ट्रेन टिकट ही बुक सकते थे लेकिन, अब पेटीएम (Paytm) की नई 'पीएनआर स्टेटस सर्विस' के जरिए पीएनआर स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
जानिए कैसे पेटीएम (Paytm) से चेक कर सकते हैं पीएनआर स्टेटस.
-पेटीएम (Paytm) की वेबसाइट पर जाएं.
-ट्रेन टिकट सिंबल पर क्लिक करें.
-बुक ट्रेन टिकट सेक्शन में टेक PNR स्टेट्स पर क्लिक करें.
-अब अपना पीएनआर स्टेट्स एंटर करें और इसके बाद चेक पीएनआर स्टेट्स पर क्लिक करें.
WhatsApp से ऐसे करें पीएनआर (PNR) स्टेटस चेक-
बता दें कि पेटीएम के अलावा लोग वाट्सएप (WhatsApp) के जरिए भी ट्रेन के लाइव स्टेटस और पीएनआर स्टेटस जैसी जानकारियां ले सकते हैं. यह भी पढ़े-भारतीय रेलवे जल्द ही उतारेगा सूचना प्रणाली से लैस स्मार्ट कोच
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्रेवल कंपनी मेक माय ट्रिप से मिलकर एक समझौता किया है. इसके तहत अब मेक माय ट्रिप यात्रियों को ट्रेन का लाइव स्टेटस उपलब्ध कराएगी. वो भी वॉट्सऐप के जरिए.