अब आप अपने WhatsApp से ऐसे जान सकेंगे ट्रेनों का लाइव रनिंग स्टेटस
इंडियन रेलवें (Photo Credits: Youtube/Screengrab)

नई दिल्ली: इंडियन रेलवें ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और सराहनीय कदम उठाया है. अब आप और भी आसानी से अपने ट्रेन का रनिंग स्टेटस देख सकते है. इसके लिए महज आपको अपने व्हाट्सऐप से एक नंबर पर मैसेज भेजना पड़ेगा. जिससे आपको बस कुछ ही समय में ट्रेन से संबधित सभी जानकारियां मोबाइल पर मिल जाएगी.

घर पर बैठे-बैठे अपने ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस जानने के लिए आपको 7349389104 नंबर को अपने फोन में सेव करना होगा. उसके बाद व्हाट्सऐप से ही अपने ट्रेन नंबर डालकर मैसेज करना होगा. इसके बाद कुछ देर में आपको वहीं व्हाट्सऐप नंबर पर जानकारी मिल जाएगी. मैसेज के जरिए आपको ट्रेन के डिपार्चर से लेकर उसके स्टेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी.

ज्ञात हो कि अब तक ट्रेन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए यात्रियों को 139 पर कॉल या फिर इंटरनेट पर देखना पड़ता था. लेकिन कई बार इन साइटों पर जानकारी अपडेटेड नहीं मिल पाती थी. लेकिन वाट्सएप पर आपको ट्रेन की ताजा जानकारी मिलेगी.

हाल ही में ट्रैवेल मार्केटप्लेस इक्सिगो ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ साझेदारी की. जिससे आईआरसीटीसी के यूजर्स के लिए होटल बुकिंग्स की सुविधा प्रदान करना है. आइआरसीटीसी के साथ इस साझेदारी के माध्यम से इक्सिगो की होटल्स मेटा-सर्च टेक्नोलोजी रेल यात्रियों को होटल बुकिंग की सुविधा प्रदान करने में सहायक होगी.

इक्सिगो ने कहा कि रेलयात्री अब इस होटल सर्च एवं बुकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से आईआरसीटीसी होटल्स पर जा सकते हैं और विभिन्न कीमतों, रेटिंग्स, रिव्यूज और सुविधाओं के अनुसार बजट एवं लग्जरी होटलों की तुलना कर सकते हैं. इक्सिगो सभी प्रमुख ट्रैवेल वेबसाइट्स से 40,000 से अधिक होटलों को सर्च एवं कम्पेयर कर सकते हैं और यात्रियों को 'पे एट होटल' एवं 'फ्री कैंसिलेशन' जैसी पेशकशों को फिल्टर करने में सक्षम बनाया जा सकता है.