घर बैठे सिर्फ 350 रुपये में ऐसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, 15 दिनों के भीतर पूरा होगा सब काम
कार (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: ड्राइविंग लाइसेंस आज के दौर में एक अहम दस्तावेज है. यह ना केवल आपको सड़कों पर गाड़िया चलाने की अनुमति देती है बल्कि कई तरह के जरुरी कामों में भी पहचान पत्र का काम करती है. अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. यह काम बिना किसी झंझट के महज 350 रुपये में पूरा हो जाएगा वो भी 15 दिनों के भीतर. इस तरीके से आपको आरटीओ ऑफिस के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे.

आपका ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे 350 रुपये में बन जाएगा. दरअसल केंद्र सरकार ने इसके लिए नई स्कीम लाई है. लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है. इसके लिए नीचे बताए गए आसान तरीकों को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/ पर लॉग इन करना पड़ेगा.
  • इसके बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस सेक्शन पर क्लिक करें
  • पूछी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें.
  • अब ऑनलाइन 350 रुपये बतौर ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क के तौर पर जमा करें
  • इसके बाद आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा. जिसमें ड्राइविंग टेस्ट की तारीख, जगह, समय लिखा होगा.
  • ड्राइविंग टेस्ट देने के 15 दिनों के भीतर लाइसेंस आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.

गौरतलब हो कि ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सारथी नाम की नई सेवा लांच की है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस बिना किसी परेशानी के प्राप्त कर सकता है. लेकिन एक बात याद रखे यह सेवा ऑनलाइन है लेकिन ड्राइविंग टेस्ट के लिए आपको एक बार आरटीओ ऑफिस जाना पड़ेगा.