12वें दिन पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ोत्तरी पर लगा ब्रेक, आज नहीं बढ़े दाम

बुधवार का दिन आम जनता के लिए थोड़ा राहत भरा रहा. लगातार ग्यारह दिन की बढोत्तरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है. पिछले एक माह में पेट्रोल की कीमत में करीब 3 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 3.77 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

पेट्रोल-डीजल के दाम आज नहीं बढे (Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली: बुधवार का दिन आम जनता के लिए थोड़ा राहत भरा रहा. लगातार ग्यारह दिन की बढोत्तरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है. पिछले एक माह में पेट्रोल की कीमत में करीब 3 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 3.77 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 79.31 रुपये प्रति लीटर है जोकि मंगलवार का ही रेट है. इसी तरह से डीजल की कीमत 71.34 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 11 वें दिन भी उछाल जारी, जानिए आज आपके शहर में क्या हैं दाम

अन्य महानगरों की बात करें तो पेट्रोल-

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 86.72 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 82.22 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 82.41 रुपये प्रति लीटर

जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 82.38 रुपये प्रति लीटर

डीजल-

मुंबई में एक लीटर डीजल 75.74 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में एक लीटर डीजल 74.19 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में एक लीटर डीजल 75.39 रुपये प्रति लीटर

जयपुर में एक लीटर डीजल 76.15 रुपये प्रति लीटर

अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन कम होने से पिछले कुछ हफ्ते में भंडार में कमी आई जिससे कीमतों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। पिछले दस दिन में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल का दाम छह डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गया है. तेल के दाम में आई तेजी को अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध से भी सहारा मिला है क्योंकि ईरान से तेल का निर्यात इस प्रतिबंध से बाधित हुआ है.

गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर करीब दो से तीन हफ्ते के बाद दिखता है. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों मे पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होगा.

Share Now

\