सरकारी नौकरी: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में B.Com फ्रेशर्स के लिए वेकेंसी, सैलरी 1 लाख तक
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद (National Institute of Ayurveda) में फ्रेशर और अनुभवी युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद (National Institute of Ayurveda) में फ्रेशर और अनुभवी युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (National Institute of Ayurveda) में अलग-अलग कुल 25 पदों के लिए भर्तियां होने जा रही है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 26 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिकारिक नोटीफिकेशन के अनुसार लिए पोस्ट ग्रेजुएट, एमएस/एमडी, ग्रेजुएट, बी कॉम, डिप्लोमा के साथ ही 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं है. इसलिए जल्द से जल्द आवेदन पत्र भेजना बेहद जरुरी है.
सह-प्राध्यापक (Associate Professor) के 3 पद, लेक्चरर के 12 पद, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर के 1 पद, क्लीनिकल रजिस्ट्रार के 2 पद, लाइब्रेरियन के 1 पद, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट के 1 पद, फिजियोथेरेपिस्ट के 1 पद, एकाउंटेंट के 2 पद, जूनियर स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) के 1 पद और लाइब्रेरी असिस्टेंट के 1 पद पर भर्ती की जाएगी.
यह भी पढ़े- Government Job: उत्तर प्रदेश में यहां निकली है सरकारी नौकरी, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी
वहीं उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. जबकि चयनित लोगों की पोस्टिंग नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद (जयपुर) में होगी. आवेदन फॉर्म और सभी पात्रता मानदंड, वेतन सहित सारा विवरण जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे.