जून के पहले या दूसरे हफ्ते में दस्तक दे सकता है मॉनसून, कितनी तैयार है मुंबई
मुंबई मॉनसून (Photo Credits : Twitter/Heer )

मुंबई की बारिश में लोगों को अक्सर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर उन लोगों को ज्यादा तकलीफ होती है जिन्हें ऑफिस जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. बारिश के कारण अगर लोकल ट्रेन की सुविधा ठप्प पड़ जाए तो यहां के लोगों के लिए एक जगह से दूसरी जगह तक जाना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है. हालांकि स्काईमेट वेदर के मुताबिक इस साल पूरे देश में बारिश साधारण मात्रा में ही होगी. यह खबर मुंबई के निवासियों के चेहरे पर मुस्कान तो जरुर लाएगी पर तब भी मुंबई की बारिश का कभी भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. कब यह बारिश लोगों के लिए खतरा बन जाए, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

जून के पहले या दूसरे हफ्ते में मॉनसून मुंबई में दस्तक दे सकता है. इससे यहां के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी. 29 मई को मॉनसून के केरल पहुंचने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस बार मॉनसून केरल में तीन दिन पहले दस्तक देगा.

इस बार मॉनसून के सीजन में मुंबई के लिए चुनौती और बड़ी होगी क्योंकि शहर में मेट्रो निर्माण का कार्य चल रहा है. इस वजह से बहुत सी सड़कें खुदी हुई हैं. ऐसे में अगर बारिश ज्यादा मात्रा में होती है तो इन सड़कों पर पानी भर सकता है. हालांकि बी.एम.सी ने मॉनसून का सामना करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. बी.एम.सी का कहना है कि बारिशों के दौरान मेट्रो निर्माण का कार्य भी नहीं रुकेगा. हम उम्मीद करते हैं कि इस बार मॉनसून में मुंबई के निवासियों को ज्यादा तकलीफों का सामना न करना पड़े.