Mumbai MHADA Lottery 2024: मुंबई में म्हाडा का घर खरीदने का सुनहरा मौका, दीवाली से पहले घोषित होगी लकी ड्रॉ, जानें आवेदन की अंतिम डेट

म्हाडा के मुंबई बोर्ड 2030 घरों के लॉटरी निकालने जा रही है. जिस लॉटरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने 9 अगस्त से शुरू हैं. जो 19 सितम्बर तक चलेगी. ऐसे में यदि आप मुंबई में सपनों का घर खरीदना चाहते हो तो आप समय से पहले आवेदन करके लॉटरी की प्रकिया में शामिल हो सके है.

(Photo Credits Wikipedia)

Mumbai MHADA Lottery 2024 on housing.mhada.gov.in: महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के मुंबई बोर्ड  2030 घरों के लॉटरी निकालने जा रही है. जिस लॉटरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने 9 अगस्त से शुरू हैं. जो 19 सितम्बर तक चलेगी. ऐसे में यदि आप मुंबई में सपनों का घर खरीदना चाहते हो तो आप समय से पहले आवेदन करके  लॉटरी की प्रकिया में शामिल हो सके है. लॉटरी में शामिल होने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है कि खुशियों का त्योहार दिवाली से पहले म्हाडा इन घरों के लिए 8 अक्तूबर को लॉटरी निकालने जा रही है.

ऐसे में आपको लॉटरी  प्रकिया में शामिल होने के लिए  बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट  housing.mhada.gov.in जाना होगा. म्हाडा की तरफ से मांगे गए  आधार, पेन कार्ड, डोमिसाइल, बैंक डिटेल्स समेत अन्य जानकारी आपको देने के बाद डिपॉजिट की राशी भरनी होगी. यह भी पढ़े: Mumbai MHADA Lottery 2024 Lucky Draw Date: मुंबई में म्हाडा का इस दिन घोषित होगा लकी ड्रॉ, अभी भी है रजिस्ट्रेशन का समय, कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए जरूरी डिटेल्स

 Online  Application Starts Date August 9, 2024
Last date for  application September 19, 2024, 3 PM
Last date for  payment September 19, 2024, 11:59 PM
Last date for RTGS/NEFT September 19, 2024, 11:59 PM
 lucky Draw  Date October 8, 2024

इन इलाकों में ये घर:

म्हाडा जिन 2030 घरों के लिए लकी ड्रा निकालने जा रही है. वे घर गोरेगांव पश्चिम, एंटॉप हिल-वडाला, पवई, कन्नमवार नगर-विक्रोली, शिवधाम कॉम्प्लेक्स-मालाड,  बोरिवली, मुलुंड, ओशिवरा, वडाला, कांदिवली समेत अन्य प्रमुख इलाकों में ये घर मुंबई म्हाडा बोर्ड की तरफ से बनाए गए है.

हर वर्ग लोगों को घर खरदीने का दिया गया मौक़ा:

म्हाडा के लॉटरी में हर वर्ग के घरों को शामिल किया गया है. लॉटरी में अत्यल्प आय वर्ग के 359 घर, अल्प आय वर्ग के 627 घर, मध्यम आय वर्ग के 768 घर और उच्च आय वर्ग के लिए 276 घरों को शामिल किया गया है. जिन घरों के दाम अलग -अगल इलाके के अनुसार रकम तय की गई है.

आय वर्ग के मुताबकि अलग-अलग 4 कैटेगरी में घर:

म्हाडा द्वारा आयोजित इस लॉटरी में कुल चार आय वर्ग रखे गए हैं. जिसमें जिन खरीदारों की पारिवारिक आय 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच है, वे एलआईजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं. जिन खरीदारों की पारिवारिक आय 9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है, वे एमआईजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं

Share Now

\