MHADA Lottery 2024 Results: म्हाडा के विजेताओं को मुंबई के किन इलाकों में मिलेगा घर, यहां जानें नाम

म्हाडा ने जिन 2030 घरों के लिए लॉटरी घोषित हो रहे हैं. वे मुंबई के अलग लग इलाकों में घर बनकर तैयार हैं. जिन घरों को लाकी ड्रा ख़त्म होने के बाद डिपॉजिट भरने के बाद पजेशन देने की प्रकिया शुरू होगी.

(Photo Credits ANI)

How To Check MHADA Lottery Result: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA Lottery 2024 Mumbai) मुंबई बोर्ड की तरफ से आज यानी 8 अक्टूबर को 2030 घरों के लिए लॉटरी आयोजित की गई थी. आवेदन करने वाले आवेदकों के घरों के लिए लकी ड्रा घोषित किए जा रहे हैं. सभी घरों के लिए लकी ड्रा घोषित होने के बाद शाम 6 बजे के बाद सभी विजताओं के नाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइड housing.mhada.gov.in पर अपडेटेड कर दिए जाएंगे.

म्हाडा ने जिन 2030 घरों के लिए लॉटरी  घोषित हो रहे  हैं. वे मुंबई के अलग लग इलाकों में घर बनकर तैयार हैं. जिन घरों को लाकी ड्रा ख़त्म होने के बाद डिपॉजिट भरने के बाद पजेशन देने की प्रकिया शुरू होगी. यह भी पढ़े: MHADA Mumbai Lottery 2024 Results: म्हाडा के विजेताओं के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगा पजेशन?

इन इलाकों में मिलेगा घर:

लॉटरी में कुल चार कैटेगरी रखे गए हैं:

म्हाडा द्वारा आयोजित इस लॉटरी में कुल चार आय वर्ग रखे गए हैं.  जिसमें जिन खरीदारों की पारिवारिक आय 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच है, वे एलआईजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं. जिन खरीदारों की पारिवारिक आय 9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है, वे एमआईजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं.

MHADA को 134,350 आवेदन प्राप्त हुए

म्हाडा मुंबई बोर्ड की को इस साल 2,030 घरों के लिए 134,350 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 1,13,811 आवेदकों ने जमानत की राशि भरा है. जिन घरों के लिए लकी ड्रा म्हाडा की तरफ से आज घोषित होने जा रहे हैं.

Share Now

\