इंदौर, 8 नवंबर: मध्यप्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव के बाद सरकार और प्रशासन हरकत में आ गया है. इंदौर में नगर निगम ने कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) के आश्रम के अतिक्रमण को ढहा दिया है. इस कार्रवाई को कांग्रेस (Congress) प्रतिशोध की कार्रवाई बता रहा है. कंप्यूटर बाबा का जम्बूरी हप्सी गांव में गोमट गिरी आश्रम है. आरोप है कि उन्होंने आश्रम बनाने के लिए बड़े हिस्से पर अतिक्रमण कर रखा था. कच्चा और पक्का निर्माण कर रखा था, इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस भी जारी किए गए, मगर ऐसा नहीं हुआ.
रविवार की सुबह जेसीबी (JCB) मष्शीनों के साथ अतिक्रमण विरोधी दस्ता पहुंचा और अतिक्रमण को ढहा दिया गया. विधानसभा के उप-चुनाव में कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया था. प्रशासन की इस कार्रवाई को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
#WATCH Madhya Pradesh: District Administration today demolished an illegal construction belonging to Computer Baba in Indore.
"Six people have been detained as they tried to obstruct demolition process," says Additional District Magistrate (ADM), Indore pic.twitter.com/iX7ggDRk0k
— ANI (@ANI) November 8, 2020
कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता सैयद जाफर का कहना है कि कांग्रेस अतिक्रमण के खिलाफ है, मगर वर्तमान में भाजपा सरकार चुन-चुनकर कांग्रेस से जुड़े लोगों पर दवाब बनाने के लिए उप-चुनाव के नतीजे आने से पहले यह कार्रवाई कर रही है. कमल नाथ ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था, माफियाओं पर कार्रवाई की गई थी. वहीं भाजपा पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के लोगों को प्रताड़ित कर रही है.