Pune MHADA Home: पुणे में म्हाडा का सस्तेदर में घर खरीदने का सुनहरा मौका, बिना लॉटरी ऐसे मिलेंगे घर, करें आवेदन

पुणे में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) पुणे मंडल ने 15% सोशल हाउसिंग और 20% इनक्लूसिव हाउसिंग स्कीम के तहत बचे हुए अनसोल्ड घरों को आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया है. यह घर अब ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बेचे जाएंगे.

(Photo Credits File)

Pune MHADA Home: पुणे में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) पुणे मंडल ने 15% सोशल हाउसिंग और 20% इनक्लूसिव हाउसिंग स्कीम के तहत बचे हुए अनसोल्ड घरों को आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया है. यह घर अब ‘पहले आओ, पहले पाओ’ (First-Come, First-Served) के आधार पर बेचे जाएंगे.

 10 अप्रैल से शुरू हैं आवेदन

MHADA की यह विशेष योजना 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है, और दूसरा चरण 15 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ है. योजना के तहत पात्र और जरूरतमंद नागरिक बिना लॉटरी प्रक्रिया के सीधे आवेदन कर सकते हैं. यह भी पढ़े: MHADA Mumbai Lottery: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबर! 5 हजार घरों के लिए निकलेगी लॉटरी, नाशिक और पुणे में भी मिलेंगे घर

आवेदन कैसे करें?

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. सही जानकारी और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य .

भुगतान प्रक्रिया

फ्लैट बुक करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एक निश्चित जमा राशि और चयन के 48 घंटे के भीतर प्रशासनिक शुल्क का भुगतान करना होगा. भुगतान के बाद ही फ्लैट की ऑनलाइन पुष्टि मिलेगी.

MHADA अधिकारियों की प्रतिक्रिया

MHADA पुणे बोर्ड के मुख्य अधिकारी राहुल साकोरे और चेयरमैन शिवाजी अढलराव पाटील ने बताया कि इस योजना को पारदर्शिता और जरूरतमंदों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. यह पहल आम लोगों के लिए घर खरीदने का सपना पूरा करने में मददगार साबित होगी। अधिकारियों ने नागरिकों से पोर्टल को नियमित रूप से चेक करने की अपील की है.

Share Now

\