MHADA Konkan Lottery 2025: म्हाडा कोंकण बोर्ड की 5,000 से ज्यादा घरों के लिए लॉटरी, जानें आवेदन की अंतिम डेट सहित दस्तावेज़ से जुड़ी अन्य डिटेल्स

महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के कोंकण बोर्ड ने ठाणे, वसई, पालघर, कुलगांव-बदलापुर और सिंधुदुर्ग (ओरोस) जैसे क्षेत्रों में कुल 5,285 फ्लैट्स और 77 प्लॉट्स के लिए लॉटरी निकालने जा रही हैं.

(Photo Credits File)

MHADA Konkan Lottery 2025: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के कोंकण बोर्ड ने ठाणे, वसई, पालघर, कुलगांव-बदलापुर और सिंधुदुर्ग (ओरोस) जैसे क्षेत्रों में कुल 5,285 फ्लैट्स और 77 प्लॉट्स  के लिए लॉटरी निकालने जा रही हैं. जिन घरों और प्लाट्स के लिए  लॉटरी प्रक्रिया  14 जुलाई 2025 से शुरू  है.  अब तक 30,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.  फिलहाल अभी भी आवेदन आ रहे हैं.

housing.mhada.gov.in पर करें आवेदन

इच्छुक आवेदक म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे) निर्धारित की गई है. वहीं, EMD भुगतान की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 है, जिसे ऑनलाइन माध्यम या RTGS/NEFT के जरिए जमा किया जा सकता है. यह भी पढ़े: MHADA Konkan Lottery 2025: म्हाडा कोकण बोर्ड के 5,285 घरों के लिए लॉटरी; 13 अगस्त को हैं लास्ट डेट, housing.mhada.gov.in पर जल्द करें आवेदन

आवेदन से जुड़ी अन्य डिटेल्स

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

पात्रता मानदंड:

श्रेणी मासिक आय पात्र कार्पेट एरिया
EWS ₹25,000 तक 30 वर्ग मीटर तक
LIG ₹25,001 – ₹50,000 60 वर्ग मीटर तक
MIG ₹50,001 – ₹75,000 90 वर्ग मीटर तक
HIG ₹75,001 से अधिक 110 वर्ग मीटर तक

लॉटरी के तहत उपलब्ध यूनिट्स:

यहां बने हैं ये घर:

ये आवासीय इकाइयाँ मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में बने हैं.  ये प्रमुखे घर मुंबई से कुछ किलोमीटर दूसर हैं. जहां ट्रेन के साथ ही सड़क के रास्ते सफ़र किया जा सकता हैं.

लकी ड्रा के बाद की प्रक्रिया:

लॉटरी जीतने वाले सफल आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फ्लैट या प्लॉट की चाबी सौंपी जाएगी. वहीं, असफल आवेदकों को उनकी डिपॉजिट राशि कुछ दिनों के भीतर वापस लौटा दी जाएगी.

Share Now

\