Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment: महाराष्ट्र में लाडली बहनों की 6वीं किस्त इस हफ्ते हो सकती है जारी! जानें डेट

(Photo Credits File)

Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment: महाराष्ट्र में लाडली बहन योजन की करीब 2.5 करोड़ महिलाओं के लिए खुशखबरी हैं. महाराष्ट्र सरकार माझी लाडली बहन योजना के लाभार्थियों की 6 वीं क़िस्त इस हफ्ते या फिर अगले हफ्ते जारी कर सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से सही तारीख नहीं बताई गई है. लेकिन खबर है कि सरकार इस महीने उनके पैसे कभी भी जारी कर सकती है.

लाभार्थियों को अब तक 5 क़िस्त के पैसे मिल चुके हैं.

इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही 5 किस्त के पैसे 1500 के हिसाब से जारी कर चुकी हैं. वहीं अब महिला लाभार्थियों को 6वीं किस्त आने का इंतेजार हैं. यह भी पढ़े: Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना की 6वीं किस्त को लेकर महिलाओं को बेसब्री से इंतजार, जानें किस तारीख को होगी जारी

6वीं क़िस्त में 2100 रुपये आ सकते हैं!

माझी लाडली बहन योजना के तहत इस महीने से लाभार्थी महिलाओं को 2100 रुपये आ सकते हैं. क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव से पहले ऐलान किया था कि यदि महायुती चुनाव जीतकर आती है तो उन्हेहर महीने जो पैसे 1500 दिए जा रहे है. उसे पैसे को बढ़ाकर 2100 कर दिए जायेंगे. अपने वादे को निभाने के लिए ही महाराष्ट्र सरकार ने पिछले हफ्ते  नागपुर में विशेष अधिवेशन में के बढे हुए रकम को लेकर 1400 करोड़ रुपये और बजट का ऐलान किया. ताकि इस योजना के तहत बढे हुए रकम को महिअलाओं को दिए जा सके.

कैसे चेक करें किस्त का स्टेटस:

लाडली बहन योजना के लाभार्थी अपने स्टेटस को महाराष्ट्र सरकार के पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, वे अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या ब्लॉक कार्यालय से भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

चुनाव से पहले इस योजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ था:

राज्य सरकार ने पिछले बजट में माझी लाडकी बहिन योजना के तहत 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता देने के लिए सालाना 46,000 करोड़ रुपये की घोषणा की थी. 2.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को मासिक किस्तें मिल चुकी हैं. जिस रकम में महाराष्ट्र सरकार 1400 अरोड़ रुपये और एड किए हैं

21 से 65 की महिलाओं को मिलते हैं इसके लाभ

इस योजना के तहत प्रदेश की 21 से 65 वर्ष की उम्र की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई महीने से हर महीने 1500 रुपये देने की घोषणा की. घोषणा के बाद सरकार ने अब तक नंवबर महीने तक 7500 रूपये दे चुकी हैं. दिसंबर महीने का 6वीं किस्मत महिलाओं को आने का इंतजार हैं.

Share Now

\