लोकसभा चुनाव 2019: पोलिंग बूथ पता करने का ये है आसान तरीका, ऑनलाइन या SMS के जरिए ऐसे जानें अपना मतदान केंद्र
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. वोट की ताकत से मतदाता देश का भविष्य निर्धारित करते हैं. इसलिए 18 वर्ष की उम्र के बाद सभी का वोट देना जरुरी है. इसके लिए मतदाताओं का जागरूक होना भी जरुरी है. वोटर्स को कई बार वोटर लिस्ट में नाम को लेकर और पोलिंग बूथ को लेकर कई सवाल होते हैं. क्या आपको पता है कि आपका मतदान केंद्र कहां है? दरअसल, वोटर्स उसी पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर वोट कर सकते हैं जहां रजिस्टर में उनका नाम दर्ज होता है. ऐसे में आपका पोलिंग बूथ कौन सा है और आपका नाम वोटर्स लिस्ट में दर्ज है कि नहीं यह जानने का आसान तरीका आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

चुनाव आयोग ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप आसानी से पोलिंग स्टेशन के बारे में जान सकते हैं. इस ऐप का नाम Voter Helpline है और आप इसे ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए वोटर्स आसानी से अपने वोट से जुड़ी सभी जानकारियां पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या मतदाता सूची में नाम न होने पर चैलेंज वोट से किया जा सकता है मतदान? जानिए वायरल मैसेज का सच

ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने Voter, Forms, Complaint, EVM, Elections और Result जैसे ऑप्शन आ जाएंगे. इनमें से आपको Voter सेलेक्ट करना होगा, जिसमें वोटर को ‘Where is my polling Station?’ पर टैप करना होगा. इसके बाद एक पेज पर ‘know your polling booth’ नाम से एक लिंक खुलेगा.

इस पर क्लिक करने पर आपको वोटर का नाम, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र आदि की जानकारी भरनी होगी. पूरी डिटेल भरने के बाद नीचे Search का ऑप्शन दिखेगा, इसपर टैप कर दें. अब आपके सामने वोटर स्लिप आ जाएगी, जिसमें Polling Station की जानकारी मिल जाएगी.

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप एक एसएमएस से भी अपने मतदान केंद्र के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए आपको EPIC लिखकर स्पेस देना है और फिर अपना वोटर आईडी नंबर लिखना है. इस मैसेज को आपको 51969 या 166 पर भेज देना है. आपको कुछ देर में ही एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपके मतदान केंद्र की जानकारी और उसका पता लिखा होगा.

अपना पोलिंग बूथ ऑनलाइन खोजने के लिए, www.electoralsearch.in पर जाएं और सारी जरुरी जानकारी भरें. जिसमें आपका नाम, पिता का नाम, आयु, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसी चीजें शामिल हैं. इसी के साथ आपको नीचे दाईं ओर दिया गया कैप्चा भी दर्ज करना होगा. यह सब करने के बाद सर्च पर क्लिक करें.अगर आप चाहें तो आपके वोटर कार्ड पर दिया गया 10 अंकों का ईपीआईसी आईडी भी दर्ज कर सकते हैं और प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.