LIC SIIP Plan: तीन महीने में भरना पड़ेगा 30 हजार का प्रीमियम, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 70 लाख रुपये- जानिए इस एलआईसी प्लान की डिटेल्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Life Insurance Corporation Best LIC Policies: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में छोटे से लेकर बड़े निवेशकों तक के लिए कई शानदार बीमा पॉलिसियां है. एलआईसी एसआईआईपी (LIC SIIP) भी इसी तरह की एक पॉलिसी है, जो उन निवेशकों के लिए बेस्ट है, जो हर महीने छोटा सा प्रीमियम भुगतान कर मैच्योरिटी में बड़ी राशि पाना चाहते है. Best Saving Schemes: जानें कहा निवेश करने पर आपका पैसा होगा डबल, सेफ्टी के साथ भारी रिटर्न की भी मिलेगी गारंटी

एलआईसी एसआईआईपी पॉलिसी में एलआईसी आपके पैसे पर प्रभावशाली रिटर्न के साथ-साथ बीमा कवर की पेशकश भी कर रहा है. यह एक यूनिट-लिंक्ड, रेगुलर प्रीमियम व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना (Life Insurance Scheme) है. LIC की और से इस प्लान में चार तरह के इन्वेस्टमेंट फंड ऑफर है. आप अपनी पसंद की किसी भी योजना में निवेश कर सकते हैं. आप मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर पॉलिसी की किश्तों का भुगतान करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

एलआईसी एसआईआईपी कैसे खरीदें?

आप एलआईसी एसआईआईपी (LIC SIIP) पॉलिसी में ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड (https://licindia.in/) के जरिए निवेश शुरू कर सकते हैं. इसकी योजना संख्या 852 है और यूआईएन (UIN) 512L33C01 है. त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक आधार पर प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिनों की मुहलत (Grace Period) मिलेगी. जबकि मासिक किस्त के लिए आपको 15 दिनों का अतिरिक्त समय मिलेगा.

LIC SIIP योजना की परिपक्वता (मैच्योरिटी) अवधि

एलआईसी की इस योजना के लिए न्यूनतम आयु सीमा 90 दिन और अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है. आप 10 साल से 25 साल तक प्रीमियम का भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं. प्रीमियम राशि के लिए कोई ऊपरी सीमा नहीं है, जिसका अर्थ है कि आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं. हालांकि, न्यूनतम मासिक प्रीमियम 4,000 रुपये होना चाहिए, जबकि वार्षिक, अर्धवार्षिक और त्रैमासिक मासिक किस्तों के लिए यह क्रमशः 40,000 रुपये, 22,000 रुपये और 12,000 रुपये होना चाहिए.

एलआईसी एसआईआईपी योजना से अधिकतम लाभ कैसे प्राप्त करें?

अगर कोई निवेशक 30 साल की उम्र से अगले 25 साल के लिए एलआईसी एसआईआईपी योजना में निवेश करना शुरू कर देता है, तो मैच्योरिटी राशि 70 लाख रुपये हो सकती है. इसके लिए एक निवेशक को हर तीन महीने में 30,000 रुपये का प्रीमियम जमा करना होता है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि निवेशक को अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए एलआईसी एसआईआईपी पॉलिसी के तहत दी जाने वाली योजनाओं की लिस्ट से 8% ब्याज दर विकल्प का चयन करना होगा.