Ladki Bahin Yojana 8th Installment Update: महाराष्ट्र में लाडली बहनों का इंतजार खत्म! इस हफ्ते जारी हो सकती फरवरी महीने की किस्त! जानें ताजा अपडेट

महाराष्ट्र में लाडकी बहनों के लिए खुशखबरी है! इस हफ्ते फरवरी महीने की 8वीं किस्त के पैसे किसी भी समय जारी हो सकते हैं. क्योंकि प्रदेश के डिप्टी अजित पवार ने बीते हफ्ते शनिवार को कहा कि लाडकी बहनों को योजना की आठवीं किस्त के पैसे के भुगतान के लिए शुक्रवार को ही चेक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

माझी लाडकी बहीण योजना (Photo Credits: Archived, Edited, Symbolic Image)

Ladki Bahin Yojana 8th Installment Update:  महाराष्ट्र में लाडकी बहनों के लिए खुशखबरी है! इस हफ्ते फरवरी महीने की 8वीं किस्त के पैसे किसी भी समय जारी हो सकते हैं. क्योंकि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बीते हफ्ते शनिवार को जालना जिले के परतूर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश जेथलिया के एनसीपी में प्रवेश के अवसर पर कहा कि लाडकी बहनों को योजना की आठवीं किस्त के पैसे के भुगतान के लिए शुक्रवार को ही चेक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ऐसे में अनुमान है कि इस हफ्ते या अगले हफ्ते पैसे जारी कर दिए जाएंगे.

लाडली बहिन योजना के लाभार्थी

21 से 65 साल की आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक सुधार के लिए हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किया साफ, लाडकी बहिन योजना से कोई भी अन्य योजना प्रभावित नहीं

पात्रता मानदंड:

अगले महीने से 2100 रुपये मिल सकते हैं

महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना को शुरू करने के बाद ऐलान किया था कि विधानसभा चुनाव में महायुति को जीत मिलने पर इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। महायुति की जीत के बाद इस वादे को पूरा किया जा सकता है और मार्च महीने में पेश किए जाने वाले बजट में महिलाओं की राशि बढ़ाने के बारे में विचार किया जाएगा.

मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इन आरोपों को किया ख़ारिज

लाडकी बहिन योजना को लेकर यह आरोप लगाए जा रहे थे कि इस योजना के कारण अन्य योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. इस पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को स्पष्ट किया कि प्रत्येक कल्याणकारी योजना के लिए अलग-अलग बजटीय प्रावधान किए गए हैं और मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना से कोई भी अन्य योजना प्रभावित नहीं हुई है.

 

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PM Kisan Yojana 22nd Installment: 22वीं किस्त के लिए eKYC और Farmer ID अनिवार्य; जानें घर बैठे OTP के जरिए कैसे पूरी करें प्रक्रिया

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या आरसीबी के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\