Ladki Bahin Yojana 8th Installment Update: महाराष्ट्र में लाडली बहनों के खाते में इस तारीख को जारी होगी फरवरी महीने की किस्त, डेट घोषित! पैसे आने पर ऐसे करें बैंक चेक

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना के तहत महिलाओं को उनके फरवरी महीने की 1500 रुपये आने का इंतजार हैं. लेकिन उनका इंतजार ख़त्म होने वाला हैं.. क्योंकि सरकार ने पैसे जारी होने के डेट जारी कर दी!

माझी लाडकी बहीण योजना (Photo Credits: Archived, Edited, Symbolic Image)

Ladki Bahin Yojana 8th Installment Update: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना के तहत महिलाओं को उनके फरवरी महीने की 1500 रुपये आने का इंतजार हैं. लेकिन उनका इंतजार ख़त्म होने वाला हैं.. क्योंकि सरकार ने पैसे जारी होने के डेट जारी कर दी. लेकिन  डेट जारी होने की घोषणा लोगों के बीच अभी नहीं हुई हैं. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि उनके पैसे इस हफ्ते या फिर अगले हफ्ते किसी भी समय जारी हो सकती है.

पैसे जारी होने के बाद आप  घर बैठे अपने खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको हम आसान तरीका बाते हैं. जिससे आपको पता चल जायेगा कि आपके खाते में पैसे आये है या नहीं. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana 8th Installment: लड़की बहिन योजना की फरवरी वाली किस्त कब मिलेगी, क्या इस बार खाते में ₹2,100 आएंगे? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

ऐसे करें बैलेंस चेक:

जानें कौन ले सकता है लाभ

 

Share Now

\