Stock Market Holiday: महावीर जयंती पर आज शेयर बाजार खुला है या बंद? यहां जानिए पूरी डिटेल

क्या आज महावीर जयंती पर शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? ट्रेडिंग करने वालों के बीच बना है कन्फ्यूजन! जानिए आज के बाजार की बड़ी अपडेट, ताकि न चूके कोई मौका.

Stock Market Holidays: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या ट्रेडिंग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. आज यानी गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती है और इस मौके पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या आज शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद?

आज बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग (Is stock market open today April 10)

शेयर बाजार से जुड़ी यह कन्फर्म जानकारी है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों ही आज पूरी तरह बंद हैं. केवल इक्विटी नहीं बल्कि डेरिवेटिव्स, करेंसी और कमोडिटी सेगमेंट्स में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इसलिए अगर आप आज किसी डील की प्लानिंग कर रहे थे, तो आपको एक दिन रुकना पड़ेगा.

अप्रैल में कुल 3 दिन बाजार रहेगा बंद (NSE BSE Holiday)

अप्रैल महीने में बाजार से जुड़े निवेशकों के लिए तीन महत्वपूर्ण छुट्टियां हैं। ये रही लिस्ट:

इसका मतलब यह हुआ कि इस महीने तीन दिन मार्केट बंद रहेगा, जो ट्रेडिंग प्लानिंग करने वालों के लिए जरूरी जानकारी है.

साल 2025 में कितनी छुट्टियां होंगी? (Stock Market Holiday 2025 List)

पूरे 2025 में कुल 14 दिन ऐसे होंगे जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इनमें प्रमुख छुट्टियां शामिल हैं:

तारीख अवसर
31 मार्च ईद-उल-फित्र
10 अप्रैल महावीर जयंती
14 अप्रैल आंबेडकर जयंती
18 अप्रैल गुड फ्राइडे
1 मई महाराष्ट्र डे
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर गांधी जयंती
21 अक्टूबर दिवाली (लक्ष्मी पूजन)
22 अक्टूबर बलिप्रतिप्रदा
5 नवंबर गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर क्रिसमस

📝 नोट: कुछ छुट्टियां राज्य विशेष या त्योहार की तारीख बदलने पर अलग-अलग हो सकती हैं.

कहां से देखें छुट्टियों की ऑफिशियल लिस्ट?

यदि आप इन छुट्टियों को लेकर किसी भी तरह के कन्फ्यूजन से बचना चाहते हैं, तो बीएसई (bseindia.com) या एनएसई (nseindia.com) की वेबसाइट पर जाएं. यहां पर ‘Trading Holidays’ सेक्शन में क्लिक करके आपको 2025 की पूरी लिस्ट मिल जाएगी.

क्यों जरूरी है छुट्टियों की जानकारी?

शेयर बाजार की छुट्टियों (Share Market Holiday) की जानकारी होने से आप अपने ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट प्लान्स को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं. इससे आप किसी अनजान छुट्टी की वजह से फंसी हुई डील्स या मिसिंग ट्रेडिंग अपॉर्चुनिटी से बच सकते हैं.

Share Now

\