Ayushman Bharat Vaya Vandana: क्या 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ₹5 लाख का सरकारी स्वास्थ्य बीमा पर्याप्त है? यहां जानें 'आयुष्मान भारत वय वंदना योजना' से जुड़ी जरूरी बातें
Photo- X/@AyushmanNHA

Ayushman Bharat Vaya Vandana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए लॉन्च की गई "आयुष्मान भारत वय वंदना योजना (Ayushman Bharat Vaya Vandana)" 70 साल से ऊपर के लोगों को स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है. इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख तक की सरकारी स्वास्थ्य सुरक्षा मिलती है. जो वरिष्ठ नागरिक पहले से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत आते हैं, उन्हें इस योजना में अतिरिक्त ₹5 लाख का लाभ मिलेगा. इसका मतलब है कि जो लोग पहले से ही PM-JAY में कवर हैं, वे इस नई योजना के तहत अतिरिक्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने इस योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. वरिष्ठ नागरिक या उनके परिवार के सदस्य एनएचए के लाभार्थी पोर्टल (beneficiary.nha.gov.in) या आयुष्मान ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ये भी पढें: आयुष्मान भारत योजना से लेकर पीएम ग्राम सड़क योजना तक मोदी कैबिनेट के 6 बड़े फैसले, जो साबित होंगे गेम चेंजर

पंजीकरण की सुविधा PM-JAY के पैनल में शामिल अस्पतालों और कॉमन सर्विस सेंटरों में भी उपलब्ध होगी. अगर किसी कारण से अस्पताल में भर्ती के समय पंजीकरण नहीं हो पाया है, तो अस्पताल में ही कार्ड बनवाने की सुविधा मिलेगी. यह योजना उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और अस्पताल में इलाज या हेल्थ इंश्योरेंस का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं. इस योजना से डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भी मदद मिलेगी. इसके अलावा, जिनके पास पहले से हेल्थ इंश्योरेंस है, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा ताकि अगर उनके बीमा की सीमा खत्म हो जाए तो इस योजना का कवर काम आए.

हालांकि, यह योजना सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाजनक नहीं हो सकती है, खासकर जो उच्च आय वर्ग के हैं. इस योजना के तहत केवल पैनल में शामिल सरकारी और कुछ चुनिंदा निजी अस्पतालों में ही इलाज संभव है. इसलिए, जो बुजुर्ग लंबे समय से किसी निजी डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए अस्पताल बदलना पड़ सकता है.