IRCTC: अगर नहीं मिला कंफर्म टिकट, तो Vikalp Scheme की ले सकते है मदद- जानें नियम और शर्तें

भारतीय रेलवें (Indian Railways) दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. जो कि प्रतिदिन हजारों ट्रेनों के जरिए करोड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पंहुचता है. अक्सर व्यस्त रूटों की ट्रेनों में टि‍कट की मांग अधिक होने के कारण कन्फर्म सीट मिलने में कठिनाई होती है.

भारतीय रेलवे (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवें (Indian Railways) दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. जो कि प्रतिदिन हजारों ट्रेनों के जरिए करोड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पंहुचाता है. अक्सर व्यस्त रूटों की ट्रेनों में टि‍कट की मांग अधिक होने के कारण कन्फर्म सीट मिलने में कठिनाई होती है. ऐसे में यात्री वेटिंग लिस्‍ट टिकट का सहारा लेते है और अपनी यात्रा पूरी करते है. इसके मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए विकल्प स्कीम (Vikalp Scheme) शुरू की. जिसकी मदद से यात्री को वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म सीट मुहैया कराई जाती है. हालांकि यह केवल आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट www.irctc.co.in से बुक किए गए ई-टिकटों (E-Ticket) पर मान्य है.

रेलवे ने प्रतीक्षारत यात्रियों (वेटिंग लिस्‍ट) के लिए कंफर्म सीट उपलब्‍ध कराने के नजरिये से और उसके बेहतर उपयोग के लिए वैकल्पिक रेलगाड़ी समायोजन योजना (एटीएएस) बनाई गई है. यह योजना सभी श्रेणी की मेल/एक्सप्रेस रेलगाडि़यों के लिए लागू की गई है. इस योजना के तहत केवल वेटिंग लिस्‍ट यात्रियों को अन्य ट्रेनों का विकल्‍प दिया जाएगा. हालांकि विकल्प का चयन करने का मतलब यह नहीं है कि यात्री को वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध हो जाएगी. यह ट्रेन और सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है.

नियम और शर्तें:

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल अपनी महत्वपूर्ण इकाई आईआरसीटीसी के माध्यम से यात्रियों को ऑनलाइन टिकटिंग, रिटायरिंग रूम, टूर पैकेज,सलून चार्टर, महाराजा एक्सप्रेस, तेजस, तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन, कैटरिंग सर्विस, रेल नीर आदि महत्वूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही है.

Share Now

\