PAK: भारत के दुश्मनों का पाकिस्तान में खात्मा, वॉन्टेड आतंकी दाऊद मलिक की गोली मारकर हत्या
(Photo : X)

Lashkar-e-Jabbar Dawood Malik killed: पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कबायली बुजुर्ग कहे जाने वाले मलिक की पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि यह शुक्रवार सुबह उत्तरी वज़ीरिस्तान आदिवासी जिले के मिराली इलाके में अज्ञात नकाबपोश लोगों द्वारा किया गया एक लक्षित हमला था.

मलिक को एक निजी क्लिनिक में नकाबपोश लोगों ने निशाना बनाया और हमले के बाद हमलावर भागने में सफल रहे. मलिक को लश्कर-ए-जब्बार का संस्थापक और भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक अज़हर का करीबी सहयोगी भी कहा जाता है.

ताजा घटना से पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों के बीच जंग के सवाल खड़े हो गए हैं. पिछले कुछ हफ्तों में भारत में वांछित कई आतंकवादियों को पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया है. VIDEO: पाकिस्तान पहुंचे ही इमरान पर बरसे नवाज शरीफ, कहा- मुझे फर्जी केस में फंसा कर जेल में डाला गया

11 अक्टूबर को भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक और 2016 के पठानकोट आतंकी हमले के मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 1 अक्टूबर को लश्कर-ए-तैयबा के पूर्व सदस्य और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के करीबी सहयोगी मुफ्ती कैसर फारूक भी पाकिस्तान में मारे गए. यह घटना लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक अन्य मौलवी मौलाना जियाउर्रहमान की हत्या से काफी मिलती-जुलती है.