नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टी शुरू हो चुकी है. इस बीच घर आने-जाने की योजना बना रहे हजारों लोगों के लिए इंडियन रेलवे की एक नई सुवधा बड़े काम आ सकती है. इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए निकाली गई टिकट का बोर्डिंग स्टेशन बदलने का विकल्प शुरू किया है. इस सेवा का लाभ यात्री 1 मई से उठा सके है.
रेलवे की इस नई सेवा से अब यात्री टिकट लेने के बाद अगर किसी वजह से बोर्डिंग स्टेशन चेंज करना चाहते हैं तो ट्रेन खुलने के नियत समय से 24 घंटे पहले तक कर सकते हैं. यह सेवा सिर्फ उन रेल यात्रियों को मिल सकेगी जिन्होंने ऑनलाइन टिकट लिया है. रेलवें के रिजर्वेशन काउंटर से निकाले गए टिकट पर यह सुविधा मान्य नहीं है.
ऐसे उठाए फायदा-
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर जाने की जरूरत नहीं है. यह काम रेलवे इंक्वायरी नंबर-139 पर कॉल और मैसेज तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है.
यह भी पढ़े- अब चार्ट बनने के बाद भी ऐसे कंफर्म होगी Waiting Ticket, बस आपकों करना होगा यह काम
कोई भी यात्री बोर्डिंग स्टेशन बदलने के बाद फिर से पुराने स्टेशन से यात्रा नही कर सकता है. अगर कोई यात्री ऐसा करता है तो उसे दोनों स्टेशन के बीच का किराया चुकाना पड़ेगा. बोर्डिंग स्टेशन केवल एक ही बार बदला जा सकता है. तत्काल टिकट और विकल्प ऑप्शन लेने वाले पीएनआर नंबर पर यह नियम नहीं लागू होगा.