इंडियन रेलवे में निवेश कर घर बैठे करें कमाई, 30 सितंबर को IRCTC IPO के जरिए मिलेगा मौका

इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) में निवेश करने का बड़ा मौका जल्द आने वाला है. दरअसल इंडियन रेलवे (Indian Railways) की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) कुछ ही दिनों में आईपीओ (Initial Public Offering) लांच करने जा रही है.

रेलवे (Photo Credits: IANS/File)

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) में निवेश करने का बड़ा मौका जल्द आने वाला है. दरअसल इंडियन रेलवे (Indian Railways) की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) नवरात्र में आईपीओ (Initial Public Offering) लांच करने जा रही है. फिलहाल यह आईपीओ से जुड़ा प्रस्‍ताव बाजार नियामक सेबी को भेजा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 सितंबर को सरकार के स्वामित्व वाली इकाई आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) मूल्य बैंड की घोषणा कर सकती है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 करोड़ इक्विटी शेयर सरकार द्वारा बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे. बाजार सूत्रों के अनुसार, आईपीओ की कुल कीमत लगभग 500-600 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े- अब चार्ट बनने के बाद भी ऐसे कंफर्म होगी Waiting Ticket, बस आपकों करना होगा यह काम

गौरतलब हो कि आईपीओ के जरिए सरकार भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. इसके जरिए 10 फीसदी की बिक्री करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

भारतीय रेल की वित्तीय शाखा आईआरएफसी रेलवे के विस्तार व परिचालन के लिए पूंजी बाजार से वित्तीय संसाधन व अन्य ऋण जुटाती है. रेलवे की एक और शाखा राइट्स को भी कुछ महीने पहले अपनी आईपीओ में कामयाबी मिली थी. इसके ग्राहकों में 67 गुना इजाफा हुआ.

आईआरसीटीसी रेल टिकट बुकिंग की देश की सबसे बड़ा प्लेटफार्म है. आईआरसीटीसी द्वारा रोजाना 1,30,000 टिकटों का लेनदेन किया जाता है और इनमें से अधिकांश टिकट तत्काल के लिए बुकिंग आरंभ होने से कुछ ही मिनिटों में बुक हो जाती है. इसका गठन रेल मंत्रालय द्वारा अपनी समस्त खानपान एंव पर्यटन गतिविधियों को नए निगम को सौंपने से मूल उद्देशय से किया गया था ताकि इन सेवाओ का व्यवसायीकरण और उन्नयन पब्लिक प्राइवेट साझेदारी के माध्यम से किया जा सके.

Share Now

\