Join Indian Navy 2020: युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई
भारतीय नौसेना (Photo Credits: Indian Navy)

Indian Navy Recruitment 2020: युवाओं के लिए इंडियन नेवी में कैरियर बनाने का सुनहरा मौका आया है. भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने केरल (Kerala) के इंडियन नेवल एकेडमी (INA) एझिमाला (Ezhimala) में जून 2021 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर्स के लिए अविवाहित पात्र पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती 2020 के लिए 31 दिसंबर 2020 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर और डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए वेकेंसी, sbi.co.in पर फटाफट करें अप्लाई

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक इसके जरिए कुल 210 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई या बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य है. जबकि उम्मीदवारों का कक्षा 10 और 12 में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए और कक्षा 10 या कक्षा 12 में अंग्रेजी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. ज्वाइन इंडियन नेवी की वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मूले का उपयोग करके डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

आवेदन करने से पहले पात्रता समेत संबंधी सभी जरुरी जानकारियों के लिए यहां क्लीक कर आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें. ध्यान रहे कि अलग-अलग पदों पर आवेदन की योग्यता अलग है.

एसएससी ऑब्जर्वर पायलेट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1997 से 01-07-2002 के बीच होना चाहिए. एसएससी एजुकेशन के लिए उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1996 से 01-07-2000 के बीच और अन्य के लिए उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1996 और 01 -01-2002 के बीच होना चाहिए.