SBI Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर और डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए वेकेंसी, sbi.co.in पर फटाफट करें अप्लाई
सरकारी नौकरी (File Photo)

Sarkari Naukri / Bank Recruitment: कोरोना काल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए गुड न्यूज है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने सोमवार को विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. एसबीआई भर्ती (SBI Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार यानि 22 दिसंबर से शुरू हो गई है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को आज भी मिलता है साइकिल रखरखाव भत्ता, जानिए पूरा नियम

दिग्गज सरकारी बैंक एसबीआई ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है- 16 पद स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (इंजीनियर फायर), 28 पद डिप्टी मैनेजर (इंटरनल ऑडिट), 32 पद स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (नेटवर्क स्पेशलिस्ट), 100 पद स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (सिक्योरिटी एनालिस्ट), 236 पद स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर, 2 पद स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (क्रेडिट प्रक्रिया), 38 पद स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (मार्केटिंग).

इन पदों के लिए आवेदन करने व अधिकारिक नोटीफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

सभी 452 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2021 है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे Resume, आईडी प्रूफ, आयु, शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि को अपलोड करने की आवश्यकता होगी. अपने आवेदन फॉर्म को उम्मीदवार 11 जनवरी 2021 तक एडिट कर सकते है. जबकि 31 जनवरी 2021 तक प्रिंटआउट निकल सकते है. 11 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन फीस (Applications Fee) नहीं देने पर आवेदन अमान्य हो जायेगा.