
India National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st ODI Match 2025 Record And Milestone: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला वनडे मुकाबला आज यानी 6 फरवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. India Beat England, 1st ODI Match Scorecard: नागपुर वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर रहे मैच के हीरो; यहां देखें IND बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड
इस बीच पहले वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम ने 47.4 ओवरों में 248 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 52 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 249 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 38.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. चलिए आज के मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.
जोस बटलर ने भारत में लगाया अपना पहला अर्धशतक
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 67 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. जोस बटलर ने अपने अर्धशतक में 4 चौके भी लगाए. इस बीच जोस बटलर ने जैकब बेथेल के साथ मिलकर 59 रन की उपयोगी साझेदारी भी निभाई. यह बटलर के वनडे क्रिकेट करियर का 27वां और भारतीय टीम के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा. यह भारतीय सरजमीं पर जोस बटलर का पहला अर्धशतक है. अपने करियर में जोस बटलर ने अब तक 39.64 की औसत से 5,074 रन बनाए हैं.
रवींद्र जडेजा ने पूरे किए 600 इंटरनेशनल विकेट
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ महज 26 रन देकर 3 विकेट लिए. इस बीच रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए रवींद्र जडेजा से ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (953), रविचंद्रन अश्विन (765), हरभजन सिंह (707) और कपिल देव (687) के नाम है. रवींद्र जडेजा के नाम 411 पारियों में 28.95 की औसत के साथ 600 विकेट चटकाए हैं.
इस खास लिस्ट में शामिल हुए रवींद्र जडेजा
इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा 6,000 से ज्यादा रन और 600 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ छठे आलराउंडर बन गए हैं. रवींद्र जडेजा के अलावा कपिल देव, वसीम अकरम, शॉन पोलॉक, डेनियल विटोरी और शाकिब अल हसन ने ये कारनामा किया है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. रवींद्र जडेजा के नाम अब 41 विकेट हैं. इस मामले रवींद्र जडेजा ने जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा है. जेम्स एंडरसन के नाम 40 विकेट थे.
हर्षित राणा ने हासिल की ये उपलब्धि
अपना वनडे डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7.60 की इकॉनमी रेट से 53 रन देते हुए 3 विकेट लिए. हर्षित राणा शुरुआत में कुछ महंगे साबित हुए. हर्षित राणा के एक ओवर में फिल सॉल्ट ने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए. इसके बाद हर्षित राणा ने वापसी करते हुए विकेट चटकाए. हर्षित राणा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में कम से कम 3 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं.