IND vs AUS Series 2025: सिडनी वनडे और कैनबरा टी20 के टिकट चंद घंटों में हुए 'सोल्ड आउट', फैंस में जबरदस्त उत्साह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाली बहुप्रतीक्षित व्हाइट-बॉल सीरीज के मुकाबलों के लिए टिकटों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, सिडनी में होने वाला तीसरा वनडे और कैनबरा का पहला टी20 मैच पूरी तरह 'सोल्ड आउट' हो चुका है, वो भी चार महीने पहले ही.

Photo Credits: @Pinterest

IND vs AUS Series 2025:  भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें अक्टूबर-नवंबर के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अनुसार सिडनी में वनडे मैच और कैनबरा में टी20 मुकाबले के लिए पब्लिक टिकट एलोकेशन चार महीने पहले ही सोल्ड आउट हो चुका है. 'सीए' के अनुसार एशेज में रिकॉर्ड तोड़ टिकट बिक्री के अलावा, ऑस्ट्रेलिया में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 'व्हाइट-बॉल सीरीज' के लिए टिकट खरीदने में भारतीय प्रवासियों की दिलचस्पी देखी गई है.

आलम ये रहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इन आठ मैचों के लिए 90 हजार टिकट्स, जिसमें मेलबर्न और ब्रिसबेन में होने वाले टी20 मैच भी शामिल हैं, टिकट बिक्री विंडो खुलने के दो सप्ताह बाद ही बिक चुके हैं. सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक, इवेंट्स और ऑपरेशन्स जोएल मॉरिसन ने बयान में कहा, "सीरीज से चार महीने पहले एससीजी वनडे और मनुका ओवल टी20 के लिए हमारे पब्लिक टिकट एलोकेशन का इस्तेमाल करना क्रिकेट फैंस के बीच आगामी सीजन के लिए जबरदस्त रुचि का सबूत है. हम पिछले समर में रिकॉर्ड तोड़ने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद भारतीय प्रवासियों के बीच निरंतर मजबूत जुड़ाव देखकर रोमांचित हैं. यह भी पढ़े: MLC 2025: सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने आखिरी ओवर में लगाया ‘जीत का छक्का’, रोमांचक अंदाज़ में प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय फैंस की भारी भीड़ का अनुमान है कि हम फिर से प्रत्येक मैच के दौरान स्टेडियम में जबरदस्त माहौल देखेंगे. हमें अब तक के सबसे शानदार समर की उम्मीद है। हम फैंस को जल्दी टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि वह इन मुकाबलों से न चूकें." सीए ने बताया है कि अब तक बेची गई 16 प्रतिशत से ज्यादा टिकटें इंडियन फैन क्लब्स ने खरीदी हैं. 'भारत आर्मी' सबसे एक्टिव फैन क्लब्स में से एक रहा है, जिसने 2,400 से ज्यादा टिकटें खरीदी हैं. भारत में रहने वाले फैंस ने भी 1,400 से ज्यादा टिकटें खरीदकर काफी उत्साह दिखाया है.

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के अग्रवाल समुदाय 'ब्रिसी बनियास' के अमित गोयल ने गाबा में खेले जाने वाले टी20 मैच के लिए 880 टिकट खरीदे हैं, जो किसी एक मैच के लिए सबसे ज्यादा टिकट लेने वाले खरीदार बन गए हैं. 'गोल्ड कोस्ट' और 'पक्का लोकल' के भारतीय समुदाय ने गोल्ड कोस्ट और एमसीजी टी20 मैच के लिए 500 से ज्यादा टिकट खरीदे हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कार्यक्रम :- 19 अक्टूबर: पहला वनडे मैच, पर्थ स्टेडियम (पर्थ) 23 अक्टूबर: दूसरा वनडे मैच, एडिलेड ओवल (एडिलेड) 25 अक्टूबर: तीसरा वनडे मैच, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सिडनी) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज कार्यक्रम :- 29 अक्टूबर: पहला टी20 मैच, मनुका ओवल (कैनबरा) 31 अक्टूबर: दूसरा टी20 मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (मेलबर्न) 2 नवंबर: तीसरा टी20 मैच, बेलेरिव ओवल (होबार्ट) 6 नवंबर: चौथा टी20 मैच, गोल्ड कोस्ट स्टेडियम (गोल्ड कोस्ट) 8 नवंबर: पांचवां टी20 मैच, द गाबा (ब्रिस्बेन).

Share Now

\