PAN Card in 10 Minutes: सिर्फ 10 मिनट में कैसे बनवाएं पैन कार्ड, यहां समझें पूरी प्रोसेस

आयकर विभाग के अनुसार, इंस्टैंट परमानेंट अकाउंट नंबर सुविधा के तहत आधार कार्ड के जरिए ई-पैन कार्ड जारी करने में लगभग 10 मिनट लगते हैं. यहां स्टेप बाय स्टेप में समझें पूरा प्रोसेस.

PAN Card (Photo Credits: PTI)

हर भारतीय नागरिक के लिए पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar) बहुत जरूरी हो गया है. इन दोनों के बिना वित्तीय लेनदेन सहित कई अन्य कार्य पूरे नहीं किया जा सकते हैं. पैन कार्ड में 10 अंकों की संख्या होती है, जिसे आयकर विभाग जारी करता है. यदि आपके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है और आपको पैन कार्ड चाहिए, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप आसानी से कैसे अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. अब पैन कार्ड के लिए आपको दो पेज का ऐप्लीकेशन फॉर्म भर कर कुछ दिन तक इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है. इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए इंस्टेंट परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) जारी करने की सुविधा को लॉन्च किया है.

आयकर विभाग के अनुसार, इंस्टैंट परमानेंट अकाउंट नंबर सुविधा के तहत आधार कार्ड के जरिए ई-पैन कार्ड जारी करने में लगभग 10 मिनट लगते हैं. इस सुविधा के तहत अब तक लगभग 7 लाख पैन कार्ड जारी किए जा चुके हैं. पैन कार्ड NSDL और UTITSL के माध्यम से भी जारी किया जाता है. लेकिन ये दोनों संस्थान इस सुविधा के लिए कुछ शुल्क लेते हैं. दूसरी ओर, यदि आप आयकर विभाग के पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. New PAN Card Application: पैन कार्ड बनाने के लिए कहां करें आवेदन, कितना लगेगा शुल्क? यहां जानें पूरी जानकारी.

पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान है. यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बता रहे हैं.

इस प्रोसेस से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को PDF फॉर्मेट में पैन कार्ड मिलेगा और आपको इसे डाउनलोड करना होगा. इसमें आपकी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, फोटो इत्यादि के साथ एक क्यूआर कोड होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर, आपको 15 अंकों का एक नंबर प्राप्त होगा. आपके ई-मेल आईडी पर आपके पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी भेजी जाएगी.

Share Now

\