How To Check EPF Balance: मिनटों में कैसे जानें अपना ईपीएफ बैलेंस? PF बैलेंस चेक करने का ये हैं आसान तरीका

इन आसान तरीकों की मदद से आप कभी भी, कहीं भी अपने EPF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपको हर महीने यह पता चलता रहेगा कि आपके ईपीएफ खाते में कंपनी की ओर से कितना पैसा जमा हो रहा है.

(Photo Credits File)

How To Check EPF Balance:  सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले वे कर्मचारी, जिनका PF हर महीने कटता है, अक्सर यह जानना चाहते हैं कि उनके ईपीएफ खाते में कितना बैलेंस जमा है. ऐसे लोगों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप मिनटों में ही अपने ईपीएफ बैलेंस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं,

दरअसल, PF बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया पहले के मुकाबले अब काफी आसान हो गई है. EPFO ने कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सरल और मोबाइल आधारित विकल्प उपलब्ध कराए हैं, जिनकी मदद से बिना किसी झंझट के घर बैठे ही PF बैलेंस चेक किया जा सकता है. यह भी पढ़े:  EPFO Balance By Missed Call: कितना जमा हो गया है आपके पीएफ में पैसा? मिस कॉल देकर चुटकियों में करें चेक

EPF बैलेंस ऐसे करें चेक

UMANG ऐप से PF बैलेंस चेक करें

EPFO Member E-Sewa पोर्टल से

बिना इंटरनेट SMS से PF बैलेंस

मिस्ड कॉल से PF बैलेंस

इन आसान तरीकों की मदद से आप कभी भी, कहीं भी अपने EPF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपको हर महीने यह पता चलता रहेगा कि आपके ईपीएफ खाते में कंपनी की ओर से कितना पैसा जमा हो रहा है.

Share Now

\