कई UPI ID होने से हैं परेशान, ऐसे डिलीट करें Google Pay और PhonePe की यूपीआई आईडी

UPI ID क्रिएट करते हैं तो एड्रेस भी अलग-अलग होते हैं. जो परेशानी खड़ी करते हैं. क्योंकि अलग-अलग UPI ID को याद रखने में काफी मुश्किल होती है. एक ही UPI ID से सारे काम हो सकते हैं.

(Photo Credit : Twitter)

4 अगस्त: UPI भारत का सबसे पॉपुलर पेमेंट मेथड है. इसको 2016 में लॉन्च किया गया था, तभी से देश में इसका खूब इस्तेमाल होता है. एक व्यक्ति कई UPI ID बना सकता है. साथ ही इन UPI ID से अलग-अलग बैंक अकाउंट्स को जोड़ सकता है.

बता दें, Google Pay और PhonePe जैसे प्लेटफॉर्म पर एक बैंक अकाउंट (Bank Account) की इन अलग-अलग UPI ID को जोड़ कर सकते हैं. UPI ID क्रिएट करते हैं तो एड्रेस भी अलग-अलग होते हैं. जो परेशानी खड़ी करते हैं. क्योंकि अलग-अलग UPI ID को याद रखने में काफी मुश्किल होती है. एक ही UPI ID से सारे काम हो सकते हैं. ऐसे में आप बाकी UPI ID को डिलीट कर सकते हैं. आज हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे UPI ID को डिलीट कर सकते हैं.

 

PhonePe पर कैसे डिलीट करें UPI ID ?

PhonePe पर मोबाइल नंबर से ID बनती है. जैसे- 97XXXXXXXX@ybl. आइए आपको बताते हैं PhonePe पर UPI ID डिलीट करने का प्रोसेस बताते हैं.

 

Google Pay पर कैसे डिलीट करें UPI ID ?

Google Pay पर UPI ID नाम के हिसाब से बनती है. UPI ID को डिलीट करने का प्रोसेस काफी आसान है.

Share Now

\