Bird Flu in Haryana: हरियाणा में कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू का संकट, अब तक 4 लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों की मौत

हरियाणा में अभी तक 4 लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों की मौत

बर्ड फ्लू (Photo Credits: Pixabay)

Bird Flu in Haryana: पिछले 10 दिनों में हरियाणा के पंचकूला जिले में एशिया की सबसे बड़ी पोल्ट्री बेल्ट में 4 लाख से अधिक पक्षियों की मौत के बाद, राज्य के पशुपालन और डेयरी विभाग ने मंगलवार को कहा कि उनकी इन पक्षियों की मौत के लिए एवियन इन्फ्लुएंजा की कोई पुष्टि नहीं हुई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि नमूने एकत्र किए गए और जालंधर में रिजनल डिजीज डायग्नोस्टिकलेब्रोटेरी को भेजे गए, जहां से अभी भी रिपोर्ट का इंतजार है.

पक्षियों के री-सैंपलिंग के लिए प्रयोगशाला से एक दल बरवाला क्षेत्र में पहुंचा है। ये पक्षी रानीखेत या संक्रामक लेरिंजियो-ट्रैक्टिस से ग्रसित हो सकते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि पंचकुला जिले में पोल्ट्री फॉर्मो में 77,87,450 पक्षी हैं, और 409,970 पक्षियों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़े: Bird Flu in Rajasthan: राजस्थान में बर्ड फ्लू को लेकर एक्शन मोड़ में गहलोत सरकार, मंत्री लालचंद कटारिया ने बुलाई आपात बैठक

उन्होंने कहा कि भले ही पिछले महीने की तुलना में अधिक मुर्गियों की मौत हुई है, लेकिन आज तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि पॉल्ट्री या पॉल्ट्री उत्पादों के सेवन से कोई भी व्यक्ति संक्रमित हुआ हो।

Share Now

\