Indian Air Force Airmen Recruitment 2020: अगर देश की सेवा करने का है जज्बा तो भारतीय वायु सेना आपको दे रही है सुनहरा मौका
इस Government Job के लिए आवेदन के आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर 2 जनवरी से शुरू हो चुका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भर्ती के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं.
Indian Air Force Airmen Recruitment 2020: भारतीय वायु सेना ने एयरमैन के पदों पर भर्तियां करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये नियुक्तियां ग्रुप 'X' और ग्रुप 'Y' ट्रेड में बैच 01/2021 के लिए की जाएंगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2020 रखी गई है. इन पदों के लिए केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. इंडियन एयर फोर्स में नौकरी का मौका आपको सरकारी नौकरी और देश की सेवा करने का मौका एक साथ दे रहा है. इस Government Job के लिए आवेदन के आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर 2 जनवरी से शुरू हो चुका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भर्ती के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2020 है.
ग्रुप 'X' (टेक्निकल) ट्रेड
ग्रुप 'X'के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों से 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए. इंग्लिश में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है. इसके अलावा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ आईटी में तीन वर्षीय अवधि का इंजीनियरिंग डिप्लोमा.
इंडियन एयर फोर्स का ट्वीट-
इसके अलावा डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी एक विषय के 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. अगर अभ्यर्थी ने डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी का एक विषय के तौर पर अध्ययन नहीं किया है ऐसे में दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है.
ग्रुप 'Y' (नॉन-टेक्निकल) ट्रेड
ग्रुप 'Y' के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय से बारहवीं की परीक्षा पास की हो. अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: फूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए यहां हो रही भर्ती, सैलरी- 78 हजार रुपये प्रतिमाह.
ग्रुप 'X' और 'Y'
टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों के लिए योग्यता: न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों से 12वीं की परीक्षा पास की हो. इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर लॉगइन करें. इसके बाद होमपेज पर बाईं ओर नीचे की तरफ न्यूज सेक्शन में जाएं.
- यहां आपको Advertisement for Selection Test for Airmen Recruitment for unmarried male citizens of India and Nepal for Intake 01/2021 शीर्षक फ्लैश होता दिखाई देगा. इसके आगे दिए ' Click Here' पर क्लिक करें.
- इसके बाद संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा. इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच करें.
- 'आवेदन करने के लिए होमपेज पर मौजूद 'अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें. फिर इसके अंतर्गत दिए गए 'Apply Online'पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
- इसके बाद पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को सबमिट करें.
- कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म प्रदर्शित होगा इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
आयु सीमा
नामांकन की तारीख को अधिकतम आयु 21 साल होनी चाहिए.
न्यूनतम शारीरिक मानदंड (ग्रुप 'X' और ग्रुप 'Y" के लिए)
कद : 152.5 सेमी.
सीना : सामान्य, फुलाने पर सीने का माप मूल आकार से पांच सेमी. बढ़ना चाहिए
वजन : कद और आयु के सही अनुपात में
ऐसे होगी चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी. दोनों टेस्ट पास करने पर अडेप्टेबिलिटी टेस्ट-1 और 2 देना होगा, इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.