ड्रीम जॉब: इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी 53,100-1,67,800 रुपये प्रतिमाह
नया साल आपके लिए बहुत लकी साबित हो सकता है. दरअसल कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने विभिन्न राज्यों में मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और औषधालयों हेतु 1488 पदों पर वैकेंसी निकाली है. भर्ती के लिए ESIC ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
नया साल आपके लिए बहुत लकी साबित हो सकता है. दरअसल कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने विभिन्न राज्यों में मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और औषधालयों हेतु 1488 पदों पर वैकेंसी निकाली है. भर्ती के लिए ESIC ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद, योग्यता, वेतनमान समेत सभी जरूरी जानकारियों के लिए यह खबर अंत तक पढ़े.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा जारी नोटीफिकेशन के मुताबिक पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के लिए 1488 रिक्त स्थानों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके तहत राज्यों की जरूरत के अनुसार स्टाफ नर्स, ऑपरेशन थिएटर (ओटी) सहायक, प्रयोगशाला सहायक, फार्मासिस्ट, तकनीशियन, फिजियोथैरेपिस्ट और अन्य पदों के लिए भर्तिया की जाएंगी.
ऐसे करें आवेदन-
-इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाना होगा
-उसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करें
-उम्मीदवार इसकी आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़े
-ध्यानपूर्वक सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरे
-फिर अपने दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें
-जिसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
-ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें
-सबकुछ होने के बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट लेना नहीं भूले
क्या है योग्यता:
-उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र पद के अनुसार है.
- स्टाफ नर्स के पद के लिए डिप्लोमा (जनरल नर्सिंग) और नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर होना भी जरुरी है. इसमें अधिकतम उम्र 37 वर्ष है. वहीं फार्मासिस्ट के पद के लिए फार्मेसी में डिग्री या सीनियर सेकंडरी की पढाई के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा के अलावा फार्मेसी एक्ट, 1949 के तहत रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. अधिकतम उम्र की सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है.
- तकनीशियन के पद के लिए साइंस ग्रैज्युएट होना के साथ ही किसी नामी संस्थान से ईसीजी मशीन संभालने का एक वर्ष का डिप्लोमा या फिर 12वीं कक्षा के साथ किसी संस्थान से ईसीजी मशीन संभालने का तीन साल का अनुभव होना जरूरी है. इसके लिए उम्र की सीमा 32 वर्ष रखी गई है.
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर ऑनलाइन ही भरने पड़ेंगे. जबकि एससी-एसटी वर्ग और महिला उम्मीदवारो को 250 रुपए भरने पड़ेंगे.
आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले भारी गई जानकारियों को सावधानी के साथ दोबारा जरुर पढ़ लें क्योकि सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर करें.