अरावुकुरिची (तमिलनाडु). मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन के खिलाफ यहां मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि यह प्राथमिकी उनके उस बयान के लिए दर्ज की गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि, “स्वतंत्र भारत का पहला उग्रवादी एक हिंदू था।” उन्होंने कहा कि हासन पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं - 153 ए और 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है जो क्रमश: ‘धार्मिक भावनाओं को आहत करने” और ‘‘विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने” जैसे अपराधों से निपटती है।
करूर जिला पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में धर्म, जाति, भाषा एवं नस्ल के आधार पर हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। यह भी पढ़े-MNM पार्टी की मांग, कमल हासन की जीभ काटने का बयान देने वाले मंत्री राजेंद्र बालाजी को हटाया जाए
हासन ने रविवार को कहा था कि, “स्वतंत्र भारत का पहला उग्रवादी एक हिंदू” था। उनका इशारा महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की तरफ था। उनकी इस टिप्पणी की भाजपा एवं अन्नाद्रमुक ने निंदा की हालांकि हासन को कांग्रेस एवं द्रविड़ार कझगम का साथ मिला।